Advertisement

UP: सेल्समैन ने शराब देने से किया इनकार तो बदमाशों ने दुकान में लगा दी आग, 40 हजार रुपये भी लूटे

इस मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि आंबेडकर जयंती पर जलूस के बाद कुछ लोग शराब की दुकान के सेल्समैन के पास पहुंचे और उससे शराब मांगने लगे. शराब नहीं देने पर आरोपी वापस गांव लौटे और 8-10 लोगों को साथ लेकर फिर वहां पहुंचे और दुकान सहित बाहर खड़ी बाइक में आग लगा दी. पथराव भी किया जिससे ठेके को काफी नुकसान पहुंचा है.

शराब के दुकान में बदमाशों ने लगा दी आग शराब के दुकान में बदमाशों ने लगा दी आग
मुकुल शर्मा
  • बुलंदशहर,
  • 15 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 3:45 PM IST
  • शराब नहीं देने पर बदमाशों ने दुकान में लगा दी आग
  • बुलंदशहर की घटना, सभी आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में शराब लेने ठेके पर पहुंचे कुछ लोगों को दुकानदार ने शराब देने से मना किया तो उन्होंने दुकान में ही आग लगा दी. इतना ही नहीं आरोपियों ने ठेके में रखे हुए 40 हजार रुपये और शराब को लूट लिया.

दरअसल बुलंदशहर के गंगावली गांव में आंबेडकर जयंती के मौके पर  शराब बिक्री बंद होने की वजह से सरकारी ठेके के सेल्समैन ने कुछ लोगों को शराब देने से इनकार कर दिया. इससे  शराब मांगने वाले इसकदर नाराज हो गए कि उन्होंने पथराव शुरू कर दिया और दुकान में आग लगा दी.

Advertisement

आग की चपेट में आने से कई बाइक और एक स्कॉर्पियो कार भी जल कर राख हो गई. अब पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 

रिपोर्ट के मुताबिक 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती के मौके पर रात में 5 लोग शराब मांगने ठेके पर आए. सेल्समैन ठेके के आसपास ही था. शराब मांगने वाले आरोपियों ने पहले तो ठेकेदार का नाम पूछा और जब ठेकेदार मौके पर नहीं मिला तो सेल्समैन से शराब लेने के लिए उसपर दबाव बनाने लगा.

सेल्समैन ने शराब देने से मना कर दिया तो आरोपी दुकान का ताला तोड़कर ठेके में घुस गए. आरोपियों ने ठेके में रखे 40 हज़ार रुपये की नकदी और शराब लूट ली. जब सेल्समैन ने फोन कर घटना की जानकारी पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और केस दर्ज करने के लिए सेल्समैन को लेकर थाने लौट गई. 

Advertisement

पुलिस और सेल्समैन के कुछ दूर जाने के बाद ही आरोपियों ने शराब के ठेके में आग लगा दी, जिससे वहां पास में ही खड़ी एक स्कॉर्पियो कार और तीन-चार बाइक में भी आग लग गई. बताया जा रहा है स्कॉर्पियो में आरोपियों ने पहले तोड़फोड़ भी की थी. 

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement