
मथुरा में एक बार फिर बदमाशों की दबंगई सामने आई है, जहां अज्ञात बदमाशों ने अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में तैनात दो सुरक्षा गार्ड्स पर हमला बोल दिया. इस हमले में दोनों गार्ड्स बुरी तरह घायल हो गए हैं. इतना ही नहीं, बदमाश एक गार्ड से उसकी राइफल भी छीन ले गए हैं.
गार्ड से राइफल छीनने की घटना सामने आने के बाद से इलाके में सनसनी है. वहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद से बदमाश फरार हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
घटना मथुरा के वृंदावन कोतवाली थाने के छटीकरा रोड की बताई जा रही है, जहां एक अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में तैनात तो गार्ड्स पर बदमाशों ने धावा बोल दिया और एक की राइफन छीनकर ले गए.
ये भी पढ़ें-- कानपुर में बीच बाजार सपा नेता की हत्या, बदमाशों ने दौड़ाकर मारी गोली
बताया जा रहा है कि छटीकरा रोड पर कृष्ण भूमि बिल्डर की एक बिल्डिंग के कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है. इस अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में तैनात निजी सुरक्षा गार्ड्स पर बदमाशों ने हमला कर दिया. बदमाशों ने दोनों गार्ड्स की बुरी तरह पिटाई भी की, जिससे वो जख्मी हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इलाके के एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि बिल्डिंग के ऑफिस में बदमाशों ने धावा बोला था और गार्ड्स पर हमला कर दिया था. बदमाश यहां से तार के बंडल और अन्य कीमती सामान लूट ले घए हैं. एक गार्ड की राइफल भी ले गए हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है.