Advertisement

'मुझे लगा चोर घुस आया है फिर मैंने गोली चला दी', गार्ड की गलती से मजदूर घायल

गार्ड ने मजदूर पर गोली चला दी. इसके छर्रे मजदूर के शरीर के कई हिस्सों में लगे हैं. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने आरोपी गार्ड को हिरासत में लिया है. आरोपी ने मजदूर को चोर समझकर गोली चला दी थी. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. घटना उत्तर प्रदेश के कानपुर की है.

घायल मजदूर भागवत. घायल मजदूर भागवत.
रंजय सिंह
  • कानपुर,
  • 07 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST

कानपुर (Kanpur) में गार्ड ने चोर समझकर गोली चला दी. इसकी चपेट में आने से मजदूर बुरी तरह से घायल हो गया है. वह एक स्कूल में निर्माण के काम में लगा हुआ था. घायल कर्मचारी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, गोली मारने वाले गार्ड को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, कानपुर के बिधनू इलाके में दयान्नद दीनानाथ एजुकेशन सेंटर बना हुआ है. सेंटर मालिक उसका और निर्माण कार्य करावा रहा है. इसकी वजह से लेबर भी यहीं रहती है. ज्यादातर मजदूर बिहार के रहने वाले हैं.

Advertisement

रविवार-सोमवार की दरमियानी रात मजदूर भागवत यादव कैंपस में घूम रहा था. सेंटर की सुरक्षा में तैनात गार्ड रामबाबू पाल की नजर उस पर पड़ी. मगर, वो भागवत को पहचान नहीं सका. गार्ड को लगा कि यह कोई चोर है, जो चोरी नियत से सेंटर में घुस आया है.

रामबाबू ने मजदूर भागवत पर अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायर कर दिया. बुलेट से निकले छर्रे भागवत के शरीर के कई हिस्सों में जाकर धंस गए. इसके बाद वह जमीन पर गिर पड़ा. फायर करने के बाद जब गार्ड उसके पास पहुंचा, तो उसे समझ आया कि यह चोर नहीं मजदूर भागवत है. गार्ड ने तुरंत ही इस बात की सूचना अपने मालिक को दी. 

फिर एंबुलेंस के जरिए भागवत को हैलट अस्पताल ले जाया गया. यहां उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि फिलहाल उसकी हालत ठीक है. बुलेट के छर्रे शरीर के कई हिस्सों में धंस गए हैं.

Advertisement

गार्ड को लिया गया हिरसात में

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने आरोपी गार्ड को हिरासत में लिया है. मामले में कानपुर आउटर के एडिशनल एसपी विजयेंद्र का कहना है कि गार्ड से पूछताछ की गई. उसने चोर समझकर मजदूर को गोली मारने की बात कही है. पुलिस दूसरे एंगल को लेकर भी मामले की जांच कर रही है. फिलहाल उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement