Advertisement

UP: मुख्तार अंसारी के भतीजे विधायक मन्नू अंसारी के गनर पर ट्रेन में चाकू से हमला, कार्बाइन छीन ले गए बदमाश

मऊ की मोहम्मदाबाद विधानसभा सीट के विधायक मन्नू अंसारी के गनर पर हमला हुआ है. चाकू से वार करने के बाद बदमाश गनर की कार्बाइन छीनकर फरार हो गए. गंभीर घायल गनर राकेश कुमार को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल केस दर्ज नहीं किया गया है.

घायल गनर राकेश कुमार. घायल गनर राकेश कुमार.
आलोक श्रीवास्तव
  • सुल्तानपुर,
  • 25 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 6:35 AM IST

यूपी के मऊ में मोहम्मदाबाद विधानसभा सीट से विधायक मन्नू अंसारी के गनर पर हमला किया गया है. चाकूओं से गंभीर घायल किए गए गनर की कार्बाइन (गन) हमलावर छीनकर फरार हो गए हैं. गनर पर चलती ट्रेन में हमला किया गया है. गंभीर घायल गनर राकेश  को लखनऊ जिला अस्पताल रेफर किया गया है. 

घटना मंगलवार शाम पांच बजे की बताई जा रही है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. जानकारी के मुताबिक, माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के भतीजे और मोहम्मदाबाद विधानसभा से विधायक मन्नू अंसारी के 25 वर्षीय गनर राकेश कुमार श्रमजीवी एक्सप्रेस से सुल्तानपुर से होते हुए गाजीपुर जा रहा था.

Advertisement

इसी दौरान शाम पांच बजे के करीब बदमाशों ने चलती ट्रेन में गनर के साथ मारपीट शुरू कर दी. राकेश ने अपना बचाव करने का प्रयास किया. तभी बदमाशों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. उसके पेट, हाथ और छाती पर कई बार तेजधार चाकू से मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया.

लहुलुहान हालत में बोगी में गिरे राकेश की कार्बाइन बदमाशों में छीन ली. फिर सुल्तानपुर स्टेशन से पहले ट्रेन की चेन खींचकर गाड़ी रोकी और मौके से फरार हो गए.

गनर को भेजा अस्पताल

ट्रेन जब सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन पहुंची, तब घटनी की जानकारी जीआरपी को मिली. आनन-फानन में खून से लथपथ गनर को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. वहां, उसकी गंभीर हालत को देखते हुए लखनऊ ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया.

जीआरपी थाना प्रभारी ने कही ये बात

Advertisement

सुल्तानपुर जीआरपी थाना प्रभारी शमीम अली सिद्दीकी ने कहा है कि गनर पर हमला हुआ है. उसकी गन भी बदमाश छीन कर ले गए हैं. फिलहान उनका इलाज चल रहा है. अभी किसी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया है.

सुल्तानपुर एसपी ने ली मामले की जानकारी

गनर पर हमला होने की जानकारी मिलने पर सुल्तानपुर एसपी अस्पताल में उसकी हालत जानने पहुचे. मगर, सभी अधिकारी कुछ भी कहने से बचते नजर आए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement