Advertisement

ISI और खालिस्तानी आतंकियों के जाल में फंसा लॉरेन्स विश्नोई गैंग, मोहाली RPG अटैक में आया नाम

मोहाली में पुलिस इंटेलिजेंस मुख्यालय पर हुए आरपीजी अटैक में आश्चर्यजनक रूप से लॉरेन्स विश्नोई गैंग के बदमाशों का नाम आया है. पुलिस के हाथ लगे सीसीटीवी तस्वीरों में विश्नोई गैंग का एक बदमाश हमले से ठीक पहले RPG लेता हुआ दिखाई दे रहा है.

मोहाली हमले में इस्तेमाल किया गया रॉकेट प्रोपैल्ड गन (फोटो- इंडिया टुडे) मोहाली हमले में इस्तेमाल किया गया रॉकेट प्रोपैल्ड गन (फोटो- इंडिया टुडे)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST
  • मोहाली में पुलिस मुख्यालय पर हमले में खुलासा
  • ISI के लिए काम कर रहा लॉरेन्स विश्नोई गैंग
  • मोहाली RPG हमले में शामिल था विश्रोई का शूटर

पंजाब के मोहाली में पुलिस इंटेलिजेंस मुख्यालय पर हुए आरपीजी अटैक (RPG Attack) में बड़ा खुलासा हुआ है. जांच में इस घटना के तार गैंग्स्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ते नजर आ रहे हैं. पुलिस को पता चला है कि लॉरेंस बिश्नोई का एक गुर्गा RPG अटैक मामले का मुख्य आरोपी है. जांच में ये भी पता चला है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के इस बदमाश ने ही अपने एक साथी से मिलकर पुलिस हेडक्वार्टर पर रॉकेट प्रोपैल्ड ग्रेनेड से हमला किया था. 

Advertisement

इस खुलासे का सबसे अहम पहलू ये है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI और खालिस्तानी आतंकी संगठन भारत में आतंक फैलाने के लिए लॉरेंस विश्नोई जैसे गैंगस्टरों को मोहरा बना रही है.   

इंडिया टुडे के पास RPG अटैक के ठीक पहले की एक CCTV तस्वीर हैं. इसमें लॉरेंस विश्नोई गैंग का गैंगस्टर दीपक अपने एक साथी के साथ नजर आ रहा है. दीपक RPG हमले का मुख्य आरोपी है. इस जांच के अनुसार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI, खालिस्तानी आतंकी रिन्दा और खालिस्तानी आतंकी लाडा अब भारत में आतंक फैलाने के लिए लॉरेंस बिश्नोई जैसे गैंगस्टर्स का इस्तेमाल कर रहे हैं. ये सनसनीखेज खुलासा दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और चंडीगढ़ इंटेलिजेंस की जांच में सामने आया है.

सीसीटीवी में लॉरेन्स विश्नोई का गुर्गा

इस जांच के अनुसार हरियाणा के झज्जर का रहने वाला दीपक नाम का एक बदमाश इस हमले में शामिल है. दीपक लॉरेंस विश्नोई गैंग से जुड़ा है और इस पर आधा दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. चंडीगढ़ में तीन सनसनीखेज कत्ल के मामलों का आरोपी भी यही दीपक है. 

Advertisement

एक अन्य नाबालिग लड़का भी इस अटैक के दौरान दीपक के साथ मौजूद था. जो अभी फरार चल रहा है. अब तक की तफ्तीश के मुताबिक दीपक RPG अटैक की साजिश में मुख्य रूप से जुड़ा है. 

इस CCTV तस्वीरों में अटैक के ठीक पहले दीपक फोन पर बात करते हुए दिख रहा है. उसके साथ नाबालिग शख्स भी मौजूद है. ये दोनों पैदल चलते नजर आ रहे हैं. ये आगे जाकर एक पार्क में रुक जाते है उस पार्क में ही अटैक में शामिल एक अन्य आरोपी RPG रखकर चला जाता है जिसे दीपक और यह नाबालिग चलाकर मोहाली के पुलिस हेडक्वार्टर पर अटैक करते हैं और फरार हो जाते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement