Advertisement

नवाजुद्दीन सिद्दीकी को बड़ी राहत, इस केस में पुलिस ने दी क्लीन चिट, क्लोजर रिपोर्ट दाखिल

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की एक विशेष पॉक्सो अदालत ने गुरुवार को अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी को बड़ी राहत दी है. उनकी पत्नी आलिया सिद्दकी द्वारा दायर किए गए छेड़छाड़ के एक मामले में उन्हें क्लीन चिट देते पुलिस ने क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की है.

विशेष पॉक्सो अदालत ने अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी को बड़ी राहत दी है. विशेष पॉक्सो अदालत ने अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी को बड़ी राहत दी है.
aajtak.in
  • मुजफ्फरनगर ,
  • 18 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 8:34 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की एक विशेष पॉक्सो अदालत ने गुरुवार को अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी को बड़ी राहत दी है. उनकी पत्नी आलिया सिद्दकी द्वारा दायर किए गए छेड़छाड़ के एक मामले में क्लीन चिट देते पुलिस ने क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया है.

सरकारी वकील प्रदीप बालियान ने बताया कि आलिया ने नवाजुद्दीन सिद्दकी और उनके परिवार के चार सदस्यों के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था. इसमें आरोप लगाया गया था कि नवाजुद्दीन और उनके भाई मिनाजुद्दीन सिद्दकी ने साल 2012 में एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ की थी.

Advertisement

अभियोजन पक्ष के अनुसार, प्राथमिकी मुंबई में दर्ज की गई थी. इसे बाद में साल 2020 में मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना पुलिस स्टेशन में स्थानांतरित कर दिया गया था. इस मामले की जांच के बाद पुलिस ने नवाज, उनकी मां मेहरुनिसा, भाइयों फैजुद्दीन, अयाजुद्दीन और मिनाजुद्दीन को क्लीन चिट दे दी.

इस मामले में अदालत में क्लोजर रिपोर्ट दायर कर दी, जिसे विशेष न्यायाधीश रितेश सचदेवा ने स्वीकार कर लिया. इससे पहले अदालत में नोटिस जारी करके आलिया सिद्दकी को पेश होकर अपना पक्ष रखने के लिए कहा था, लेकिन वो नहीं आई. इसके बाद ही कोर्ट ने ये कदम उठाया है.

बताते चलें कि बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने पिछले साल उनके खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया था. उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए नवाजुद्दीन पर आरोप लगाया था कि वो उनसे उनके बच्चे छीनना चाहते हैं. वो इन दिनों आर्थिक तंगी से भी जूझ रही हैं. 

Advertisement

उस वक्त आलिया ने लिखा था, ''एक महान एक्टर जो अक्सर महान इंसान बनने की कोशिश किया करता है. उसकी बेरहम मां जो मेरे मासूम बच्चे को नाजायज बोलती है. ये घटिया आदमी चुप रहता है. वर्सोवा पुलिस स्टेशन में इस आदमी के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई है. 

''कुछ भी हो जाए इन बेरहम हाथों में अपने मासूम बच्चों को नहीं जाने दूंगी. नवाज ने कोर्ट में एक केस डाला है, जिसमें उनका कहना है कि वो बच्चे की कस्टडी चाहते हैं. मैं जानना चाहती हूं कि जिस शख्स ने कभr बच्चों को महसूस ही नहीं किया है, वो उन्हें कैसे पाल कर बड़ा करेगा.''

फिलहाल नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी के बीच विवाद खत्म होने की ओर है. पिछले साल ही आलिया ने खुद की गलतियों के लिए माफी मांगते हुए नवाज खिलाफ कराए गए सारे केस वापस करने की बात कही थी. उनका कहना था कि बच्चों के लिए वो साथ रहने को तैयार हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement