Advertisement

यूपी : मुजफ्फरनगर से 900 करोड़ की ड्रग्स बरामद, शाहीन बाग से गिरफ्तार हैदर से है कनेक्शन

हैदर को एनसीबी ने शाहीन बाग के एक घर से गिरफ्तार किया था. उसके शाहीन बाग के घर से 300 करोड़ कीमत की 50 किलो हेरोइन ,30 लाख कैश और 47 किलो दूसरे नशीले पदार्थ बरामद हुए थे. गुजरात एटीएस ने हैदर के मुजफ्फरनगर के घर के पास एक पड़ोसी के घर में छापेमारी की और 150 किलो हेरोइन बरामद की.

फाइल फोटो फाइल फोटो
तनसीम हैदर
  • मुजफ्फरनगर ,
  • 02 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST
  • एनसीबी ने शाहीन बाग में एक घर से पकड़ी थी 300 करोड़ की ड्रग्स
  • एनसीबी ने इस मामले में हैदर समेत 5 लोगों को किया गिरफ्तार
  • हैदर के यूपी स्थित ठिकाने से मिली 900 करोड़ की ड्रग्स

गुजरात एटीएस को बड़ी कामयाबी मिली है. एटीएस ने शाहीन बाग से पकड़े गए ड्रग तस्कर हैदर के यूपी के मुजफ्फरनगर ठिकाने से 150 किलो से ज्यादा हेरोइन बरामद की है. बताया जा रहा है कि इस हेरोइन की कीमत करीब 900 करोड़ रुपए है. 

हैदर को एनसीबी ने शाहीन बाग के एक घर से गिरफ्तार किया था. उसके शाहीन बाग के घर से 300 करोड़ कीमत की 50 किलो हेरोइन ,30 लाख कैश और 47 किलो दूसरे नशीले पदार्थ बरामद हुए थे. गुजरात एटीएस ने हैदर के मुजफ्फरनगर के घर के पास एक पड़ोसी के घर में छापेमारी की और 150 किलो हेरोइन बरामद की. 

ये भी पढ़ें: समंदर के रास्ते ड्रग्स तस्करी, गुजरात के बंदरगाहों पर लगातार पकड़ी जा रहीं खेप, देखें List

विदेश से जुड़े तार

Advertisement

NCB के डीडीजी ज्ञानेश्वर सिंह ने बताया कि ड्रग्स केस में हमने लक्ष्मी नगर से हवाला कारोबारी शमीम को गिरफ्तार किया है. ये ड्रग्स का पैसा दुबई में शाहिद को भेज रहा था. अब तक इस सिंडिकेट में कुल 5 लोग गिरफ्तार हुए है. इस सिंडीकेट के तार दुबई ,पाकिस्तान ,अफगानिस्तान और ईरान से जुड़े हैं. 

ज्ञानेश्वर सिंह ने बताया कि अटारी बॉर्डर और गुजरात में जो हेरोइन बरामद हुई है, ऐसा लगता है कि सबका सोर्स एक है. इसलिए हमारी टीम गुजरात और अटारी बॉर्डर भी पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करेगी. जो हमने आरोपी पकड़े हैं उनसे पूछताछ के लिए कस्टम की टीम आई है. 

शाहीन बाग में पकड़ी गई थी ड्रग्स

इससे पहले एनसीबी ने दिल्ली के शाहीन बाग इलाके से 50 किलो हेरोइन बरामद की थी. इसके अलावा 30 लाख कैश, नोट गिनने की मशीन और कई किलो अन्य ड्रग्स भी जब्त की थी. इस हेरोइन की कीमत 300 करोड़ रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने इस मामले में इंडो-अफगान सिंडिकेट का खुलासा किया था. मिली जानकारी के मुताबिक, अफगानिस्तान से ड्रग्स की खेप दिल्ली आई थी. ड्रग्स की तमाम खेप फ्लिपकार्ट पैकिंग में बंद थी. इस मामले में अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

गुजरात से भी पकड़ी गई ड्रग्स

हाल ही में गुजरात एटीएस और भारतीय कोस्ट गार्ड ने अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा के पास से तकरीबन 280 करोड़ रुपये लागत की 56 किलो ड्रग्स पकड़ी थी. इस कार्रवाई में 9 पाकिस्तानी फिशरमैन को भी गिरफ्तार किया गया है, जो फिशिंग की आड़ में नाव से ड्रग्स सप्लाई कर रहे थे. मिली जानकारी के मुताबिक, ड्रग्स पाकिस्तान से लाई जा रही थी.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement