Advertisement

आयरलैंड: कमरे में मिली भारतीय महिला और दो बच्चों की लाश, पुलिस को मर्डर का शक

ये घटना दक्षिण डबलिन की है. 28 अक्टूबर को ये महिला अपने दो बच्चों के साथ अपने घर में मृत पाई गई थी. दक्षिण डबलिन की पुलिस ने कहा कि मृतक महिला की पहचान सीमा बानू और उसकी 12 वर्षीय बेटी असफिरा और 6 साल के बेटे फैजान सैयद के रूप में हुई है. 

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
नोलान पिंटो
  • बेंगलुरु,
  • 02 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:59 AM IST
  • कर्नाटक के मैसूर का रहने वाला था परिवार
  • कई दिन से घर के अंदर पड़ी थी डेड बॉडी
  • सात महीने पहले डबलिन गई थी महिला

आयरलैंड के डबलिन में एक भारतीय महिला और उसके दो बच्चे मृत पाए गए हैं. मूल रूप से कर्नाटक के मैसूर की रहने वाली महिला सात महीने पहले अपने परिवार के साथ डबलिन चली गई थी.

ये घटना दक्षिण डबलिन की है. 28 अक्टूबर को ये महिला अपने दो बच्चों के साथ अपने घर में मृत पाई गई थी. दक्षिण डबलिन की पुलिस ने कहा कि मृतक महिला की पहचान सीमा बानू और उसकी 12 वर्षीय बेटी असफिरा और 6 साल के बेटे फैजान सैयद के रूप में हुई है. 

Advertisement

पुलिस ने कहा कि इस मामले की जांच हत्या के रूप में की जा रही है. जानकारी के मुताबिक ये परिवार कर्नाटक के मैसूर के एक गांव का रहने वाला है.

आयरिश टाइम्स के मुताबिक जिस इलाके में ये लोग रहते थे, पड़ोसियों ने इन्हें कई दिनों से नहीं देखा था, न ही इनसे संपर्क हो रहा था. तब इन लोगों ने स्थानीय पुलिस को इसके बारे में जानकारी दी.

देखें: आजतक LIVE TV

पुलिस को घर का दरवाजा तोड़ना पड़ा. घर के अंदर महिला की बॉडी अलग रूम में पड़ी हुई थी तो बच्चों की बॉडी दूसरे रूम में थी. पुलिस के मुताबिक घर का एक नल खुला हुआ था और कमरों में पानी भर गया था. पुलिस का मानना है कि इनकी बॉडी कई दिनों से घर के अंदर पड़ी थी. 

Advertisement
अपने बच्चों के साथ महिला (फाइल फोटो)

स्थानीय पुलिस ने महिला के पति से संपर्क किया है. शवों का पोस्टमॉर्टम कर दिया गया है और इस मामले में हत्या के एंगल से भी जांच शुरू कर दी है. 

आयरिश टाइम्स के मुताबिक बच्चों की हत्या गला दबा कर की गई है. लेकिन महिला की मौत का कारण अबतक स्पष्ट नहीं हो पाया है. महिला की बॉडी पर निशान पाया गया है. इस परिवार के रिश्तेदारों ने आयरलैंड की सरकार से डेड बॉडी को भारत भिजवाने की मांग की है.  

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement