Advertisement

बीमार बच्ची को घर में छोड़ बार में पार्टी करने चली गई मां, फिर...

लापरवाही की वजह से एक मां ने अपनी बेटी को खो दिया. अब कोर्ट ने मां को बेटी की हत्या का दोषी मान कर आजीवन जेल की सजा सुनाई है. दरअसल, मां, बीमार बेटी को दो छोटे भाई-बहनों के भरोसे छोड़कर पार्टी करने चली गई थी. बेटी मेडिकल कंडीशन की वजह से बिस्तर से उठ नहीं सकती थी.

बच्चों को छोड़कर बार में पार्टी के लिए गई थी मां (Credit- Bay City, Texas Police Department) बच्चों को छोड़कर बार में पार्टी के लिए गई थी मां (Credit- Bay City, Texas Police Department)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 1:34 PM IST

7 साल की बीमार लड़की की मौत के मामले में उसकी मां को आजीवन कारावास की सजा मिली है. आरोप है कि मां ने बेटी को छोटे भाई-बहनों के भरोसे अकेले घर पर छोड़ दिया था और खुद पार्टी के लिए चली गई थी.

मामला अमेरिका के टेक्सास का है. KTRK की रिपोर्ट के मुताबिक, 7 साल की जोर्डिन बर्रेरा के मर्डर के मामले में लॉरेन के डीन ने 5 अक्टूबर को खुद को दोषी मान लिया था. इसके बाद कोर्ट ने उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई.

Advertisement

इसके अलावा कोर्ट ने डीन को बच्चे को अकेले छोड़ने और उन्हें खतरे में डालने का भी दोषी माना. इस मामले में उन्हें 20 साल की सजा सुनाई गई है.

यह घटना दो साल पुरानी है. डीन के खिलाफ दर्ज मामले के मुताबिक, उन्होंने अपने तीन बच्चों को अकेला छोड़ दिया था. 7 साल की जोर्डिन मेडिकल कंडीशन की वजह से बिस्तर से नहीं उठ सकती थीं. इन सबको अकेला छोड़ डीन पास के Shade’s बार में गई थीं.

31 जनवरी 2020 को दोपहर के करीब 2.30 बजे बे सिटी की पुलिस, महिला के अपार्टमेंट में वेलफेयर चेक के लिए पहुंची थी. रिपोर्ट के मुताबिक, तब तक 26 साल की डीन भी घर लौट चुकी थीं और उन्होंने लॉ इन्फोर्समेंट को घर के अंदर बुलाकर दिखाया कि बच्चे सलामत हैं. लेकिन तभी अधिकारियों की नजर मृत बच्ची पर पड़ी.

Advertisement

डीन के खिलाफ पहले तो 5 साल और 3 साल के बच्चे को अकेला छोड़ने और उन्हें खतरे में डालने को लेकर केस दर्ज किया गया था. लेकिन बाद में उन पर एक बच्चे की हत्या का मामला भी दर्ज किया गया.

KTRK की रिपोर्ट में बताया गया है कि जोर्डिन, डाउन सिंड्रोम और सेरेब्रल पाल्सी से ग्रसित थीं. वह बातचीत भी नहीं कर सकती थीं. जोर्डिन को फीडिंग ट्यूब से खाना दिया जाता था और उन पर हर वक्त निगरानी रखनी पड़ती थी.

प्रोसेक्यूटर ने कहा कि 7 साल की जोर्डिन की मौत, पार्टी के लिए मां के घर छोड़ जाने की वजह से हुई थी. बे सिटी ट्रिब्यून की तरफ से बताया गया है कि डीन ने अपने ऊपर लगे आरोपों को कबूल कर लिया था. इसकी वजह से ट्रायल नहीं हुए और वह डेथ पेनल्टी से बच गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement