Advertisement

'वह ना तुम्हारे पास रहेगी ना मेरे पास...', पति से झगड़े के बाद मां ने मासूम बेटी को मार डाला

UP News: बिजनौर में एक मां ने अपनी डेढ़ साल की मासूम बेटी को मौत के घाट उतार दिया. महिला के पति की शिकायत पर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी महिला के ससुराल वालों का आरोप है कि उसके किसी अन्य शख्स के साथ अवैध संबंध थे. जिसके चलते उसने यह कदम उठाया. वो अपने फौजी पति को छोड़ दूसरी शादी करना चाहती थी. 

मासूम बेटी की हत्या के आरोप में महिला गिरफ्तार मासूम बेटी की हत्या के आरोप में महिला गिरफ्तार
संजीव शर्मा
  • बिजनौर ,
  • 28 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:17 AM IST

उत्तर प्रदेश के बिजनौर से दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां पति से विवाद के चलते महिला ने अपनी डेढ़ साल की बच्ची का गला दबाकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. पति की शिकायत पर पुलिस ने महिला को बेटी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. महिला के ससुराल वालों का आरोप है कि उसके किसी अन्य शख्स के साथ अवैध संबंध थे. जिसके चलते उसने यह कदम उठाया. वो अपने फौजी पति को छोड़ दूसरी शादी करना चाहती थी. 

Advertisement

पुलिस ने बताया कि बीएसएफ जवान अंकित कुमार की तैनाती पश्चिम बंगाल में है. वो कुछ दिनों की छुट्टी लेकर घर आया हुआ था. अंकित ने मंडावली पुलिस को सूचना दी गई कि उसकी पत्नी शिवानी ने डेढ़ वर्ष की बेटी दृष्टि की गला दबाकर हत्या कर दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और देखा कि मासूम का शव जमीन पर पड़ा हुआ था. तुरंत ही महिला को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की. 

महिला ने पुलिस को बताया कि उसका अपने पति से विवाद चल रहा था इसी विवाद में वह उसको घर से निकालना चाहते थे और बच्ची को अपने पास रखना चाहते थे इसी बात को लेकर उनमें झगड़ा हो रहा था और गुस्से में आकर उसने अपनी डेढ़ साल की बच्ची की यह कहते हैं हत्या कर दी कि वह ना तुम्हारे पास रहेगी ना मेरे पास रहेगी फिलहाल पुलिस ने महिला के बयान के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है और अब उसको जेल भेजा जा रहा है. 

Advertisement

मृतक बच्ची के दादा बेगराज सिंह का कहना है कि वो हरिद्वार गए हुए थे. जब घर लौटकर आए तो उन्होंने देखा कि बहू ने अपनी बेटी की हत्या कर दी है. उसने यह हत्या इसलिए की क्योंकि उसका किसी अन्य शख्स ने अवैध संबंध हैं, बहू की पहली शादी छाछरी गांव में हुई थी. जहां उसने पहले अपने 5 माह की बच्ची को भी इसी तरह से मार दिया था और उसके बाद हमारे फौजी भतीजे को अपने प्रेम जाल में फंसाया. अब यहां पर भी इसी तरह इस घटना को अंजाम दिया है हम इसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई चाहते हैं. 

एसपी सिटी बिजनौर डॉक्टर प्रवीण रंजन सिंह का कहना है कि मंडावली क्षेत्र के गांव औरंगपुर भिक्का निवासी फौजी अंकित कुमार ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी पत्नी शिवानी ने उसके डेढ़ वर्ष के बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी. इस सूचना पर पर मुकदमा दर्ज किया गया और बच्ची का पोस्टमार्टम कराया गया पोस्टमार्टम में दम घुटने के कारण मौत होना पाया गया. जिसके बाद आरोपी मां शिवानी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए अब जेल भेजा जा रहा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement