Advertisement

MP: रेमडेसिविर इंजेक्शन देने के नाम पर 18 साल की युवती कर रही थी ऑनलाइन ठगी, गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने मध्य प्रदेश के सिवनी से ठगी के आरोप में 18 साल की एक युवती को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवती साइकोलॉजी की फर्स्ट ईयर की छात्रा है. वह लॉकडाउन के दौरान अपने घर पर बैठकर ही सोशल मीडिया के जरिए ठगी करती थी.

Madhya Pradesh crime (प्रतीकात्मक फोटो) Madhya Pradesh crime (प्रतीकात्मक फोटो)
पुनीत कपूर
  • सिवनी,
  • 29 मई 2021,
  • अपडेटेड 11:30 PM IST
  • दिल्ली पुलिस ने युवती को सिवनी से किया गिरफ्तार
  • 11 लोगों से रेमडेसिविर बेचने के नाम पर की ठगी
  • आरोपी युवती साइकोलॉजी की फर्स्ट ईयर की छात्रा

कोरोना महामारी के इस संकटपूर्ण दौर में लोग रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए खासे परेशान हो रहे हैं, लेकिन इस बीच 18 साल की एक युवती बेबसी का फायदा उठाते हुए लोगों को ठगती रही. दिल्ली पुलिस ने ठगी के आरोप में सिवनी की इस ठग युवती को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवती साइकोलॉजी की फर्स्ट ईयर की छात्रा है.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी युवती लॉकडाउन के दौरान अपने घर पर बैठकर ही सोशल मीडिया के जरिए ठगी किया करती थी. आरोप है कि युवती दिल्ली में मरीज के परिजनों से संपर्क करती थी और फिर रेमडेसिविर इंजेक्शन देने की बात करते हुए ऑनलाइन अपने अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करा लेती थी. इसके बाद कॉल का रिप्लाई करना बंद कर देती थी और अपना फोन स्विच ऑफ कर देती थी.

Advertisement

युवती के खिलाफ धारा 420 का मामला दर्ज

दिल्ली पुलिस ने एक पीड़ित की शिकायत पर एक मई को डिफेंस कॉलोनी पुलिस स्टेशन में आरोपी युवती के खिलाफ धारा 420 का मामला दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस ने पीड़ित से आरोपी युवती का बैंक का अकाउंट नंबर लिया और उसके जरिए युवती का पता चलते ही पुलिस की एक टीम दिल्ली से सिवनी के लिए रवाना हुई. मध्य प्रदेश के सिवनी आकर पुलिस ने आरोपी युवती को हिरासत में ले लिया. युवती से पूछताछ के बाद पुलिस उसे दिल्ली ले आई.

थाना प्रभारी महादेव नागोतिया का कहना है कि दिल्ली पुलिस ने सिवनी की रहने वाली एक लड़की के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यह ऑनलाइन ठगी का मामला है. लड़की ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए दिल्ली के किसी व्यक्ति से रेमडेसिविर इंजेक्शन देने के नाम पर 25 हजार रुपये अपने अकाउंट में जमा करा लिए.

Advertisement

इसे भी क्लिक करें --- डोमिनिकाः मेहुल चोकसी के शरीर पर टॉर्चर के निशान, वकील का दावा- एंटीगुआ से जबरन उठाया गया

इसके बाद उस व्यक्ति ने जब इंजेक्शन मांगा तो उसने फोन ऑफ कर लिया. बार-बार संपर्क करने पर भी उसने ना तो पैसे वापस किए और ना ही इंजेक्शन दिया. इस बात से परेशान होकर उस व्यक्ति ने दिल्ली में FIR दर्ज कराई. दिल्ली पुलिस की टीम मध्य प्रदेश के सिवनी जिले आई. युवती से पूछताछ की, तलाशी ली और हिरासत में लेकर चली गई.

जानाकारी में सामने आया है कि आरोपी युवती के पिता की सिवनी में मेडिकल शॉप है. कोरोना की दूसरी लहर में उसके एक चाचा को कोरोना हुआ तब उसे रेमडेसिविर इंजेक्शन की अहमियत का अंदाजा हुआ. इसके बाद उसने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अपना शिकार बनाया.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी युवती ने दिल्ली के 11 लोगों से रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने के नाम पर करीब 2 लाख रुपये की ठगी की है. पुलिस ने आरोपी युवती से 32,400 नकद और बैंक अकाउंट में जमा 1,33,000 रुपये भी जब्त किए हैं.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement