MP: भोपाल में 3 सिपाहियों ने एडिशनल एसपी के साथ की मारपीट

आरोप है कि कार सवार तीन लोगों ने ASP शाक्य के साथ पहले तो बदसलूकी की और फिर मामला बढ़ने पर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान ASP शाक्य के चेहरे और हाथ में चोट भी आई. इसके बाद कार सवार तीनों लोग चले गए.

Advertisement
पुलिस के साथ मारपीट (सांकेतिक फोटो) पुलिस के साथ मारपीट (सांकेतिक फोटो)

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 14 जून 2021,
  • अपडेटेड 12:03 AM IST
  • एडिशनल एसपी रैंक के अफसर के साथ मारपीट
  • पुलिस ने दर्ज किया मामला
  • एक सिपाही पहले से ही चल रहा है सस्पेंड

आमतौर पर आम जनता के साथ पुलिस के व्यवहार को लेकर सवाल उठते रहते हैं. भोपाल में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिससे पुलिस महकमा शर्मसार नजर आ रहा है. दरअसल भोपाल में 3 सिपाहियों ने एडिशनल एसपी रैंक के एक अफसर को बीच सड़क पर ही पीट दिया. घटना रविवार देर रात की है जिसपर अब पुलिस ने मामला दर्ज किया है. 

Advertisement

पुलिस के मुताबिक रविवार रात को एडिशनल एसपी बीएम शाक्य रिश्तेदार के घर से अपने परिवार के साथ वापस लौट रहे थे. इसी दौरान डिपो चौराहे के पास बैरिकेड लगे हुए थे जिसे ASP शाक्य गाड़ी से उतर कर हटा रहे थे. उसी समय एक तेज़ रफ़्तार कार बैरिकेड के पास से एएसपी शाक्य को छूते हुए निकली. जिसपर उन्होंने कार सवार लोगों को ठीक से गाड़ी चलाने के लिए बोला. 

आरोप है कि इसके बाद कार सवार तीन लोगों ने ASP शाक्य के साथ पहले तो बदसलूकी की और फिर मामला बढ़ने पर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान ASP शाक्य के चेहरे और हाथ में चोट भी आई. इसके बाद कार सवार तीनों लोग चले गए. लेकिन बाद में मालूम हुआ कि तीनों आरोपी खुद पुलिस कांस्टेबल हैं. 

Advertisement

और पढ़ें- UP: फेसबुक पर अपनी वायरल तस्वीरें देख सहमी लड़की, उठाया खौफनाक कदम

इस बारे में बात करते हुए ज़ोन-1 एडिशनल एसपी अंकित जायसवाल ने बताया कि 'बीएम शाक्य और आरोपी तीनों सिपाही सिविल ड्रेस में थे. इसलिए एक दूसरे को आइडेंटिफाई नहीं कर पाए और विवाद हो गया.

घटना के बाद एडिशनल एसपी बीएम शाक्य की शिकायत पर ट्रैफिक कांस्टेबल विनोद पाराशर, एसएएफ कांस्टेबल अवधेश चौधरी और रिज़र्व पुलिस बल के कांस्टेबल अनिल जाट के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. इनमें से अनिल जाट पहले ही एक मामले के चलते सस्पेंड चल रहा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement