
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से पिता-पुत्री के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां वहशी बन चुका एक शख्स चार साल से ज्यादा समय से अपनी बेटी के साथ बलात्कार करता रहा. इस मामले का खुलासा होने के बाद 40 वर्षीय आरोपी दरिंदा फरार हो गया है. अब पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
छतरपुर के पुलिस अधीक्षक (SP) अगम जैन ने गुरुवार को इस सिलसिले में पीटीआई को जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए तलाश शुरू कर दी है. वह अपनी पत्नी और 21 वर्षीय बेटी के साथ रहता था. लेकिन आज सुबह लवकुश नगर थाने में उसकी करतूत की शिकायत दर्ज होते ही वह फरार हो गया.
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत बलात्कार के आरोप में उस पर मामला दर्ज करने के अलावा, पुलिस ने यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत भी आरोप लगाए हैं, क्योंकि वह व्यक्ति कथित तौर पर अपनी बेटी के साथ तब से बलात्कार कर रहा था, जब वह 18 वर्ष से कम उम्र की थी.
पुलिस अधीक्षक (SP) अगम जैन ने कहा कि आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं. जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.