Advertisement

मध्य प्रदेशः बलात्कार की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंची युवती, थाने में ही दिया बच्चे को जन्म

मंगलवार की शाम वहां एक नाबालिग युवती उसके साथ बलात्कार किए जाने की शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुंची थी. वह युवती गर्भवती थी. अचानक उसे थाने में ही प्रसव पीड़ा होने लगी.

महिला पुलिसकर्मियों ने थाने में ही युवती की डिलीवरी कराई महिला पुलिसकर्मियों ने थाने में ही युवती की डिलीवरी कराई
पवन शर्मा/रवीश पाल सिंह
  • छिंदवाड़ा,
  • 28 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 6:06 PM IST
  • शादी का झांसा देकर पीड़िता से संबंध बनाता रहा आरोपी
  • गर्भवती नाबालिग युवती एफआईआर दर्ज कराने पहुंची थाने
  • प्रसव पीड़ा होने पर थाने में ही कराई गई डिलीवरी

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां बलात्कार की शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुंची नाबालिग युवती को अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी और महिला पुलिसकर्मियों ने ही थाना परिसर में उसका सुरक्षित प्रसव करवाया. अब मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. 

यह मामला छिंदवाड़ा के कुंडीपूरा थाने का है. दरअसल, मंगलवार की शाम वहां एक नाबालिग युवती उसके साथ बलात्कार किए जाने की शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुंची थी. वह युवती गर्भवती थी. अचानक उसे थाने में ही प्रसव पीड़ा होने लगी. वो तेज दर्द से चीखने लगी. हालात ऐसे बने कि उसे अस्पताल ले जाने का समय नहीं था. 

Advertisement

लिहाज़ा थाना प्रभारी पूर्वा चौरसिया ने थाने में पदस्थ महिला कांस्टेबलों और कामवाली बाई की मदद से थाने के अंदर ही खाली कमरे में युवती को ले जाकर सुरक्षित प्रसव करवा दिया. अब जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित और स्वस्थ हैं. दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

पढ़ें-- अलग रहकर घरों में काम करती थी पत्नी, पति ने किया था मर्डर, 9 साल बाद गिरफ्तार

पीड़ता का आरोप है कि करीब 9 महीने से उसके गांव में रहने वाला एक युवक शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप कर रहा है. जब तीन दिन पहले उसने शादी की बात छेड़ी तो युवक शादी से इनकार करने लगा. पुलिस के मुताबिक युवती की शिकायत पर युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है. अब पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement