Advertisement

MP: पूर्व बीजेपी विधायक ने बंदूक के साथ सोशल मीडिया पर डाली फोटो, विवाद हुआ तो बोले- मजाक में लिखा

पूर्व बीजेपी विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने मंगलवार को अपने फेसबुक पेज पर एक फोटो अपलोड किया. जिसमें वो एक अन्य शख्स के साथ जीप पर चढ़े हुए हैं. सुरेंद्र नाथ सिंह ने अपने हाथों में बंदूक ले रखी है, जबकि उनके साथ जीप पर खड़े शख्स के हाथ मे रिवॉल्वर दिख रहा है. 

गाड़ी पर आगे बैठे पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह गाड़ी पर आगे बैठे पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल ,
  • 24 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:52 AM IST
  • पूर्व बीजेपी विधायक ने बंदूक के साथ फोटो की शेयर
  • एमपी कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग 
  • पूर्व विधायक बोले- मजाक में लिखा था

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से भाजपा के विधायक रह चुके सुरेंद्र नाथ सिंह 'मम्मा' की एक फोटो से विवाद खड़ा हो गया. पूर्व विधायक ने अपने फेसबुक पर बंदूक के साथ एक फोटो डाली, जिसपर कांग्रेस ने कार्रवाई की मांग की है. 

दरअसल, सुरेंद्र नाथ सिंह ने मंगलवार को अपने फेसबुक पेज पर एक फोटो अपलोड किया. जिसमें वो एक अन्य शख्स के साथ जीप पर चढ़े हुए हैं. सुरेंद्र नाथ सिंह ने अपने हाथों में बंदूक ले रखी है, जबकि उनके साथ जीप पर खड़े शख्स के हाथ में रिवॉल्वर दिख रहा है. 

Advertisement

पूर्व विधायक ने फोटो के साथ लिखा है 'उड़ाना तो बहुतों को है लेकिन डिसाइड नहीं कर पा रहा हूं कि पहले किसको मारूं, पर्ची निकालनी पड़ेगी.' आपको बता दें कि सुरेंद्र नाथ सिंह 'मम्मा' राजधानी भोपाल की मध्य विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं और अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में वेलेंटाइन डे पर लाउंज और कैफे में तोड़फोड़ के आरोप में उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ी थी. 

कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग 

सुरेंद्र नाथ सिंह का ये फेसबुक पोस्ट सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. कांग्रेस ने इसपर आपत्ति उठाते हुए पूर्व विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'एक तरफ़ शिवराज जी कह रहे है कि माफ़ियाओ को ज़मीन में गाढ़ दूंगा, लटका दूंगा, टांग दूंगा. लेकिन उन्ही की पार्टी के पूर्व विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह बंदूक़ हाथ में लिये फ़ोटो के साथ आमजन को धमकाते हुए लिख रहे हैं उड़ा दूंगा, मार दूंगा? घटना घटने के पहले पुलिस तत्काल कार्रवाई करे. 

Advertisement

पूर्व विधायक बोले- मज़ाक में लिखा

अपने फेसबुक पोस्ट पर आजतक से बात करते हुए पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह मम्मा ने कहा कि 'हाल ही में वो अपने फार्महाउस गए थे. तो अपने मित्र के साथ उन्होंने यह फ़ोटो खिंचवाई थी. जो बातें फ़ोटो के साथ लिखी है वो तो मज़ाक में लिखा गया है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement