Advertisement

पूर्व CM कमलनाथ के चचेरे भाई-भाभी का हुआ था मर्डर, मुठभेड़ में 2 आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने बीती 7 फरवरी को दो अन्य बदमाशों को गिरफ्तार किया था. जिनकी शिनाख्त देव शर्मा और विशन भदौरिया के रूप में हुई थी. उनसे मिली जानकारी के आधार पर ही पुलिस ने मंगलवार को इस कार्रवाई को अंजाम दिया.

सुभाष और रोहित के पैर में गोली लगी है (फोटो- आजतक) सुभाष और रोहित के पैर में गोली लगी है (फोटो- आजतक)
भूपेन्द्र चौधरी
  • गौतमबुद्ध नगर,
  • 09 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:46 PM IST
  • 4 फरवरी को हुआ था डबल मर्डर
  • 4 बदमाशों ने दिया था वारदात को अंजाम
  • 7 फरवरी को पकड़े गए थे दो आरोपी

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के चचेरे भाई और भाभी की हत्या के मामले में आरोपी दो शातिर बदमाशों को नोएडा पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की पहचान रोहित और सुभाष के रूप में हुई है. ये दोनों डबल मर्डर की वारदात के बाद से ही फरार चल रहे थे. 

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने बीती 7 फरवरी को दो अन्य बदमाशों को गिरफ्तार किया था. जिनकी शिनाख्त देव शर्मा और विशन भदौरिया के रूप में हुई थी. उनसे मिली जानकारी के आधार पर ही पुलिस ने मंगलवार को इस कार्रवाई को अंजाम दिया. दरअसल, विशन, सुभाष, रोहित, और देव ने मिलकर बीती 4 फरवरी को अल्फा-2 सेक्टर में इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया था. 

Advertisement

हत्या के बाद आरोपी लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे. वे दोनों एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के चचेरे भाई और भाभी थे. मंगलवार को ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 इलाके में ढांडा गोलचक्कर के पास पुलिस ने सुभाष और रोहित को घेर लिया. 

उन दोनों ने वहां से भागने की कोशिश की. पुलिस पर फायर किया. लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैर में गोली लग गई. और पुलिस ने दोनों बदमाशों सुभाष और रोहित को गिरफ्तार कर लिया. दोनों को गिरफ्तारी के बाद अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस दोनों से पूछताछ करने की तैयारी में है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement