Advertisement

MP: टेस्ट ड्राइव के दौरान पेट्रोल कम होने पर विवाद, युवकों ने कार मालिक का सिर फोड़ा

घटना ग्वालियर के छापाखाना की है. जहां बलदेव अग्रवाल नाम के एक शख्स का कुछ युवकों ने बेरहमी से पीटकर सिर फोड़ दिया और उनकी कार को भी नुकसान पहुंचाया.

घटना मध्य प्रदेश के ग्वालियर की है. (सांकेतिक तस्वीर) घटना मध्य प्रदेश के ग्वालियर की है. (सांकेतिक तस्वीर)
रवीश पाल सिंह/सर्वेश पुरोहित
  • ग्वालियर,
  • 16 जून 2021,
  • अपडेटेड 10:16 PM IST
  • टेस्ट ड्राइव के लिए पड़ोसी युवकों ने मांगी थी कार
  • पेट्रोल कम होने पर मालिक ने किया था सवाल
  • पुलिस कर रही मामले की जांच

महंगा पेट्रोल अब झगड़े और विवाद की वजह भी बनने लगा है. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कुछ युवकों ने एक शख्स की बुरी तरह पिटाई सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि उसने युवकों से कार में कम पेट्रोल के बारे में पूछ लिया था. 

घटना ग्वालियर के छापाखाना की है. जहां बलदेव अग्रवाल नाम के एक शख्स का कुछ युवकों ने बेरहमी से पीटकर सिर फोड़ दिया और उनकी कार को भी नुकसान पहुंचाया. पीड़ित परिवार का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले युवक बलदेव की कार खरीदने का बोलकर उसे ट्रायल के लिए लेकर चले गए. इसके बाद युवक काफी देर तक वापस नहीं आए.

Advertisement

करीब तीन घंटे बाद युवक जब वापस आए तो कार मालिक बलदेव ने देखा कि कार में पहले से काफी कम पेट्रोल है. इसपर बलदेव ने युवकों से पूछा कि इतना पेट्रोल कहां इस्तेमाल हो गया और कार में पेट्रोल कौन भरवायेगा. इस दौरान दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया और मामला गाली गलौज तक पहुंच गया.

हालांकि बीच बचाव करने के बाद मामला शांत हो गया. लेकिन थोड़ी देर बाद युवक वापस आए और बलदेव पर हमला कर दिया. इस हमले में बलदेव के सिर पर गंभीर चोट आई. वहीं युवकों ने कार को भी नुकसान पहुंचाया. लहूलुहान हालत में बलदेव को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बारे मे आजतक से बात करते हुए एडिशनल एसपी सतेंद्र तोमर ने बताया कि फिलहाल घटना की जांच कराई जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि बुधवार को ग्वालियर में पेट्रोल 105 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement