Advertisement

MP: शादी में दुल्हन के गहनाें से भरा बैग ले उड़ा बच्चा, 20 लाख से अधिक की थी ज्वेलरी

मध्य प्रदेश के इंदौर (MP Indore) में एक शादी समारोह में करीब 25 लाख की चोरी हो गई. यहां दुल्हन के जेवरात एक बैग में थे, उसी में नकदी सहित अन्य कीमती सामान भी था. शादी समारोह के दौरान बैग चोरी हो गया. सीसीटीवी में देखा गया तो एक बच्चा बैग ले जाते हुए नजर आया. पुलिस जांच कर रही है. 

दुल्हन के गहनों से भरा बैग ले गया बच्चा. (Representative image) दुल्हन के गहनों से भरा बैग ले गया बच्चा. (Representative image)
धर्मेंद्र कुमार शर्मा
  • इंदौर,
  • 07 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST
  • बैग में थी लाखों रुपये की नकदी और जेवरात
  • इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र की घटना

मध्य प्रदेश के इंदौर (MP Indore) में शादी समारोह (Wedding) में 25 लाख रुपये से अधिक की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक बच्चा दुल्हन के जेवरात समेत नकदी से भरा बैग चुराकर ले गया. यह घटना CCTV में कैद है. इसमें एक ओर एक युवक दिखाई दे रहा है. मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना हीरानगर थाना क्षेत्र के मदन महल गार्डन (Madan Mahal Garden Hiranagar) की है. यहां रविवार रात तीन पुलिया क्षेत्र में रहने वाले ज्वेलर्स मुकेश सोनी के परिवार में शादी समारोह था. शादी के दौरान एक बच्चा और उसका साथी गार्डन के अंदर से एक बैग चुरा ले गया.

बैग में थी दुल्हन की ज्वेलरी, नकदी और मोबाइल

बैग में दुल्हन की ज्वेलरी सहित नकदी और मोबाइल फोन रखा था. जब वहां लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया तो एक बच्चा बैग को ले जाते दिखा. इसकी शिकायत थाने में की गई है. बैग में 500 ग्राम से अधिक की गोल्ड ज्वेलरी ओर दो लाख से अधिक नकदी थी.

पुलिस ने केस दर्ज शुरू की तलाश

फरियादी मुकेश सोनी ने कहा कि हमारे घर में शादी थी. शादी में एक लड़का आकर बैग उठा ले गया है, जिसमें सोना मोबाइल और कैश था. वह करीब 25 लाख का माल ले गया. वहीं थाना प्रभारी सतीश पटेल ने कहा कि मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर बैग चोरी करने वालों की तलाश शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement