Advertisement

राजस्थान से कोलकाता ले जा रहे थे 8 करोड़ की ब्राउन शुगर, इंदौर में ससुर-दामाद गिरफ्तार

इंदौर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) अमित सिंह ने इस बड़ी बरामदगी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को 7.7 किलोग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. जिसकी कीमत आठ करोड़ रुपये बताई जा रही है.

पुलिस ने तस्करी करने वाले ससुर-दामाद को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने तस्करी करने वाले ससुर-दामाद को गिरफ्तार कर लिया
aajtak.in
  • इंदौर,
  • 29 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 9:45 PM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर में ड्रग तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है. जहां पुलिस ने दो तस्करों के कब्जे से करोड़ों रुपये की ड्रग बरामद की है. नशे की इस खेप के साथ पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों आरोपी रिश्ते में ससुर और दामाद हैं. दोनों को ये खेप कोलकाता पहुंचानी थी.

इंदौर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) अमित सिंह ने इस बड़ी बरामदगी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को 7.7 किलोग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. जिसकी कीमत आठ करोड़ रुपये बताई जा रही है. 

Advertisement

ब्राउन शुगर के साथ पकड़े गए दोनों आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं. जिनकी पहचान राजस्थान के प्रतापगढ़ जिला निवासी परसराम मेघवाल और रतलाम निवासी धर्मेंद्र चौहान के तौर पर हुई है. रिश्ते में परसराम मेघवाल ससुर है, और धर्मेंद्र चौहान उनका दामाद है. 

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) अमित सिंह ने बताया कि दोनों को परदेशीपुरा पुलिस स्टेशन की सीमा के तहत 8 करोड़ रुपये मूल्य की 7.7 किलोग्राम ब्राउन शुगर वाले बैग के साथ पकड़ा गया था. दोनों ने पूछताछ में कहा कि उन्हें राजस्थान के प्रतापगढ़ से नशीले पदार्थ की खेप मिली थी और इसे वे दोनों कोलकाता के पास हावड़ा ले जा रहे थे.

एडिशनल सीपी (कानून एवं व्यवस्था) अमित सिंह ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत इस मामले में केस दर्ज किया गया है और इस तस्करी नेटवर्क के बारे में आगे की जांच चल रही है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement