Advertisement

MP: ट्रांसफर कराने के नाम पर ऐंठता था रुपये, खुद को मंत्री का OSD बताता था, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मध्य प्रदेश पुलिस ने उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के ओएसडी विजय बुदवानी के नाम पर लोगों को ठगने वाले एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी का नाम शैलेंद्र पटेल है जो लोगों से ट्रांसफर करवाने के नाम पर रुपये ऐंठता था.

आरोपी शैलेंद्र पटेल आरोपी शैलेंद्र पटेल
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 27 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 2:37 AM IST
  • खुद को मंत्री का ओएसडी बताता था
  • ट्रांसफर के नाम पर ऐंठता था पैसे

मध्यप्रदेश पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है जो शिवराज सरकार के एक मंत्री का ओएसडी बन लोगो को ट्रांसफर करवाने का लालच देता था और उनसे रुपये ऐंठता था. 

उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के ओएसडी विजय बुदवानी ने साइबर सेल भोपाल को एक लिखित शिकायत दी थी कि कोई शख्स उनके नाम का इस्तेमाल कर कॉलेज के प्रोफेसरों को फोन कर ट्रांसफर का लालच देकर उनसे रकम ऐंठ रहा है. 

Advertisement

मंत्री के ओएसडी विजय बुदवानी को कुछ दिन पहले एक महिला प्रोफेसर ने कॉल किया और अपने ट्रांसफर के बारे में बात की तो ओएसडी ने ऐसी किसी जानकारी से इंकार कर दिया. इसपर महिला प्रोफेसर ने बताया कि उन्होंने शैलेंद्र पटेल नाम के एक शख्स को बकायदा 75 हज़ार रुपये भी दे दिये हैं. इसपर ओएसडी में उन्हें बुलाया तो पता चला कि एक शख्स लैंडलाइन फोन से कॉल कर खुद को उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव का ओएसडी बताया और उसके बाद ट्रांसफर के बदले उनसे 75 हज़ार रुपये ले लिए. महिला प्रोफेसर ने बकायदा वो बैंक एकाउंट नंबर भी दिखाया जिसमें रकम भेजी गई थी. 

ये भी पढ़ें-- MP: BJP ने लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव की तैयारी शुरू की, विधायकों-सांसदों को सौंपी जिम्मेदारी

मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च शिक्षा मंत्री के ओएसडी ने साइबर सेल को लिखित शिकायत के साथ ही लैंडलाइन नंबर, एक मोबाइल वॉट्सऐप और महिला प्रोफेसर द्वारा बताए गए बैंक खाते का नंबर आईएफएससी कोड के साथ सौंप दिया. इसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शैलेन्द्र पटेल नाम के युवक को भोपाल में गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो लैंडलाइन फोन से बात करता था ताकि लोगों को लगे कि वो स्टाफ में ही काम करता है लेकिन रुपये देने के लिए जब बैंक की जानकारी देनी होती थी तो वो मोबाइल से बात करता था. फिलहाल पुलिस आरोपी से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या उसने किसी और मंत्री का भी नाम इस्तेमाल कर और कितने लोगों को चुना लगाया है और क्या उसके साथ कोई और भी इस गोरखधंधे में शामिल है? 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement