Advertisement

MP: बेटे ने मांगे शराब के लिए पैसे, पिता ने नहीं दिए पीट-पीटकर कर दी हत्या

उज्जैन के वेद नगर के रहने वाले मूलचंद शिक्षा विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी थे. उनके बेटे ने अपने पिता से शराब पीने के लिए पैसे मांगे. जब पिता ने इनकार कर दिया, तो बेटे ने लाठी डंडों से पीट पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. (प्रतीकात्मक फोटो) पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. (प्रतीकात्मक फोटो)
रवीश पाल सिंह/संदीप कुलश्रेष्ठ
  • उज्जैन,
  • 18 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:26 AM IST
  • उज्जैन शहर के नानाखेड़ा क्षेत्र का मामला
  • पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार

उज्जैन शहर के नानाखेड़ा से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता की पीट पीटकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि बेटा पिता से शराब के लिए पैसे मांग रहा था. जब पिता ने देने से इनकार कर दिया, तो बेटे ने ये कदम उठा लिया. 

दरअसल उज्जैन के वेद नगर के रहने वाले मूलचंद शिक्षा विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी थे. उनके बेटे ने अपने पिता से शराब पीने के लिए पैसे मांगे. जब पिता ने इनकार कर दिया, तो बेटे ने लाठी डंडों से पीट पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी ने शराब को लेकर हुए विवाद में पिता की हत्या कर दी. नानाखेड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

इलाज के दौरान हुई मौत

थाना प्रभारी ओपी अहीर बताया कि यह वेद नगर का मामला है. कल शाम 7:30 बजे मूलचंद वर्मा के बेटे अजय ने उनकी हत्या कर दी. बेटा शराब पीने के लिए पिता से पैसे मांग रहा था. नहीं देने पर दोनों में विवाद हुआ और इस दौरान बेटे अजय ने अपने पिता को खूब पीटा, जिससे वह गंभीर घायल हो गए. इसके बाद परिजनों द्वारा उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement