Advertisement

लखनऊ: मुझे नौलखा मंगा दे... जब महिला सिंगर ने गाने से किया इनकार तो शख्स ने चला दी गोली

लखनऊ के एक बार में डिमांड किया हुआ गाना नहीं गाने पर युवकों ने फायरिंग कर दी. गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 10 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 8:56 PM IST
  • गाने की डिमांड नहीं हुई पूरी तो कर दी फायरिंग
  • पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

यूपी की राजधानी लखनऊ के एक बार में महिला सिंगर ने मनमर्जी का गाना गाने से इनकार कर दिया तो युवकों ने पिस्टल से गार्ड और फ्लोर मैनेजर पर फायरिंग कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 

लखनऊ के एक बार में महिला सिंगर गाना गा रही थी. उसी छह युवक वहां पहुंचे. उन्होंने महिला सिंगर से "मुझे नौलखा मंगा दे" गाना गाने के लिए डिमांड की. जब महिला सिंगर ने गाना गाने से मना कर दिया तो उन्होंने कार से पिस्टल निकालकर गार्ड और फ्लोर मैनेजर पर फायरिंग कर दी. हालांकि इस फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ. 

Advertisement

फ्लोर मैनेजर ने दर्ज कराई FIR

इतनी देर में बार मैनेजमेंट की ओर से पुलिस को सूचना दे दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से बरामद हुई पिस्टल को पुलिस ने जमा करा लिया है. हालांकि पुलिस को देखकर तीन अन्य आरोपी फरार हो गए. पकड़े गए आरोपी लखनऊ के विभूतिखंड थाना क्षेत्र के बिग बॉस प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं. पकड़े गए आरोपियों की पहचान रणवीर सिंह, सुनील सिंह और विवेक सिंह के रूप में हुई है. इस मामले में फ्लोर मैनेजर संजय शुक्ला ने एफआईआर दर्ज करवाई है. 

पुलिस कमिश्नर का बयान 

लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के मुताबिक, आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी तीन आरोपी हैं, जो फरार हैं, उनकी तलाश की जा रही है. बार के अंदर किसी सॉन्ग बजाने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद आरोपियों ने फायरिंग कर दी. इसमें मैनेजर की तरफ से मुकदमा दर्ज करवाया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Advertisement

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement