Advertisement

मल्टी लेयर सुरक्षा, एक लाख रुपए महीने सिक्योरिटी पर अलग से खर्च, फिर भी चोर ने कर दिए हाथ साफ 

सुप्रीम कोर्ट के वकील के घर से चोर ब्रांड जैसे रोलेक्स, बालमेन, रॉजर डुबोइस, हुबोल्ट, सोने और हीरे की ज्वैलरी वॉच सहित कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और गहने सहित करीब 2 करोड़ रुपए का सामान चुरा ले गया था. पुलिस ने 24 घंटे में उसे गिरफ्तार कर चोरी का सारा सामान जब्त कर लिया है. आरोपी से पूछताछ जारी है.

दीवार फांदते हुए चोर एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था, जिसके बाद उसकी पहचान कर ली गई. दीवार फांदते हुए चोर एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था, जिसके बाद उसकी पहचान कर ली गई.
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली ,
  • 28 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST

दिल्ली की DLF किंग्स कोर्ट को हाइली सिक्योर कॉलोनी माना जाता है. यहां मल्टी लेयर सिक्योरिटी की व्यवस्था है. साथ ही रहवासी एक लाख रुपए महीना खर्च करते हैं, ताकि परिंदा भी पर न मार सके. फिर भी सुप्रीम कोर्ट के वकील के घर चोर ने हाथ साफ कर दिए. 

कॉलोनी की सिक्योरिटी में लगे स्टाफ को चोरी होने के बाद भी वारदात के हो जाने का सुराग नहीं लगा. घर सिर्फ चार दिनों के लिए बंद था. दिल्ली के चितरंजन पार्क इलाके में सुप्रीम कोर्ट के वकील अर्श दीप सिंह रहते हैं. वह 23 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी मनाने के लिए थाईलैंड गए थे. 

Advertisement

घर से महंगी घड़ियां, गहने और नगदी ले गया था चोर 

27 दिसंबर को घर लौटने पर पता चला कि घर में चोरी हो गई है. चोर घर से महंगी घड़ियां, मोबाइल, गहने, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और नकदी ले गए हैं. उनके चाचा हरीजीत सिंह ने पुलिस को जानकारी दी थी की कि उनके भतीजे के घर चोरी हो गई है. इनकी कुल कीमत करीब दो करोड़ रुपए बताई जा रही थी. 

40 सीसीटीवी फुटेज खंगाले, 24 घंटे में किया गिरफ्तार  

डीसीपी साउथ चंदन चौधरी के मुताबिक वारदात का खुलासा करने के लिए एसएचओ चितरंजन पार्क रितेश कुमार शर्मा के नेतृत्व मे टीम बनाई गई. उन्होंने 40 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. इस दौरान एक कैमरे में आरोपी दीवार कूद कर किंग्स कोर्ट में घुसते हुए कैद हो गया था. 

उसकी पहचान शोएब उर्फ लाला के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि वह वकील के ऑफिस में पहले काम करता था. पुलिस ने आरोपी को इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए आजादपुर बस अड्डे के पास से गिरफ्तार कर लिया. 

Advertisement

नशेबाज है शोएब, पहले भी कर चुका है कई वारदात  

पुलिस ने बताया कि आरोपी शोएब ड्रग्स एडिक्ट है. वह इससे पहले भी कई वारदात अंजाम दे चुका है. उसने पुलिस पूछताछ में बताया कि वो जनता था कि अर्श दीप परिवार के साथ क्रिसमस की छुट्टियां मनाने विदेश गया है. वह घर की हर जगह के बारे में अच्छी तरह से जानता था. उसे पता था कि घर में कौन सा सामान कहां रखा है. 

आरोपी के पास से नामी ब्रांड जैसे रोलेक्स, बालमेन, रॉजर डुबोइस, हुबोल्ट, सोने और हीरे की ज्वैलरी वॉच सहित कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और गहने बरामद किए गए हैं. आरोपी से अभी और पूछताछ की जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement