Advertisement

टीवी सीरियल में नहीं मिला काम तो बाइक चोरी करने लगा जूनियर आर्टिस्ट

टीवी सीरियल में काम करने वाले जूनियर आर्टिस्ट को मुंबई पुलिस ने बाइक चोरी के आरोपी में अरेस्ट किया है. पुलिस का कहना है कि बाइक चोरी की शिकायत मिली थी, जिसके बाद जांच की गई तो जूनियर आर्टिस्ट का नाम सामने आया. इसके बाद उसे अरेस्ट कर 22 बाइक बरामद की गईं हैं.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 09 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:27 PM IST

मुंबई पुलिस ने टीवी सीरियल में काम करने वाले जूनियर आर्टिस्ट को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी जूनियर आर्टिस्ट ने 22 बाइक चोरी की थीं. पुलिस ने सभी बाइक बरामद कर लीं हैं. पुलिस टीम इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को कोविड के दौरान काम मिलना बंद हो गया था, इसके बाद खर्चे पूरे करने के लिए वह इस तरह के अपराध करने लगा.

Advertisement

दरअसल, मुंबई के नवघर पुलिस थाने में बाइक चोरी का मामला दर्ज कराया गया था. इस मामले की जांच में सुनील नाम के शख्स के बारे में पुलिस को जानकारी मिली. पुलिस के मुताबिक, सुनील टीवी सीरियल में जूनियर आर्टिस्ट है, वह छोटे रोल करता है. सुनील को हिरासत में लेकर पुलिस ने जब पूछताछ की तो उसने 22 चोरी की गईं बाइक के बारे में जानकारी दी. 

बरामद की गईं बाइक.

पुलिस ने आरोपी सुनील की निशानदेही पर 22 बाइक महाराष्ट्र के जलगांव से बरामद की हैं. पुलिस का कहना है कि सुनील बाइक की चोरी कर जलगांव ले जाता था और वहां कम कीमत पर लोगों को बेच देता था. सुनील लोगों को बताता था कि ये फाइनेंस कंपनी की तरफ से रिकवर की गईं बाइक हैं. फिलहाल इसका पेपर नहीं है. वह सभी को गाड़ी के दस्तावेज बनाकर देने का आश्वासन देता था.

Advertisement

कोविड के दौरान नहीं मिला काम तो करने लगा चोरी

दरअसल, कोविड के दौरान मुंबई में काम मिलना बंद हो गया था. इसको लेकर पैसे की जरूरत पूरी करने के लिए सुनील चोरी करने लगा था. पुलिस अब सुनील से पूछताछ कर यह जानने में लगी है कि कहीं उसका संबंध किसी अंतरराज्यीय गिरोह से तो नहीं है, इसके अलावा उस पर कौन-कौन से मामले पहले से दर्ज हैं.

डीसीपी पुरुषोत्तम कराड़ ने कहा कि जोन 7 के अंतर्गत आने वाले नवघर पुलिस थाने में बाइक की चोरी का केस दर्ज हुआ था. जांच के दौरान पुलिस ने सुनील नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया. सुनील टीवी सीरियल में छोटा मोटा काम करता है. चोरी की बाइक भी बरामद कर ली हैं. वह पैसे के लिए चोरी किया करता था.

(रिपोर्टः एजाज खान)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement