Advertisement

BMW हिट एंड रन केस: महिला को कुचलने के बाद मिहिर ने गर्लफ्रेंड को 40 बार किया कॉल, दोस्त की एक गलती से पकड़ा गया

Mumbai BMW hit-and-run case: पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपना अपराध कबूल करते हुए कहा कि उसे अपने किए पर पछतावा है.फरार होने के दौरान मिहिर शाह ने अपना मोबाइल फोन कहीं छिपा दिया था. पुलिस इसकी तलाश में जुटी है.

मुंबई हिट एंड रन केस का मुख्य आरोपी मिहिर शाह  (Image: Instagram) मुंबई हिट एंड रन केस का मुख्य आरोपी मिहिर शाह (Image: Instagram)
सौरभ वक्तानिया
  • मुंबई,
  • 11 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 3:45 PM IST

Mumbai BMW hit-and-run case: मुंबई हिट एंड रन केस में अब कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. इसी बीच सामने आया है कि आरोपी मिहिर शाह ने 7 जुलाई को वर्ली इलाके में अपनी महंगी कार से एक 45 वर्षीय महिला को कुचलने के बाद करीब 40 बार अपनी गर्लफ्रेंड को कॉल किया था. यह भी सामने आया है कि गिरफ्तारी से पहले मिहिर महाराष्ट्र के कई इलाकों में घूमता रहा और रिजॉर्ट्स में रुकता रहा.

Advertisement

गर्लफ्रेंड ने मिहिर की बहन को किया फोन
घटना के बाद मिहिर अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा था, लेकिन जब उसे इस मामले का पता चला तो उसने मिहिर की बहन को कॉल कर दिया. बहन ने मिहिर को गोरगांव से रिसीव किया और फिर उसे लेकर बोरिवली स्थित अपने घर आ गई.

घर पहुंचने के बाद बनाया ये प्लान
घर पहुंचने के बाद मिहिर शाह के परिवार के तीन सदस्यों और उसके एक दोस्त अवदीप फिर से दो गाड़ियों में सवार होकर ठाणे स्थित एक रिजॉर्ट पहुंचे. करीब दो घंटे वहां बिताने के बाद फिर वो मुरबाड स्थित दूसरे रिजॉर्ट के लिए निकल गए. इसके बाद सोमवार को सभी शाहापुरा के लिए निकल गए और फिर शाम को मिहिर अपने दोस्त अवदीप के साथ विरार स्थित एक रिजॉर्ट के लिए निकल गया जबकि परिवार के अन्य लोग शाहापुर में ही रुके रहे. 

Advertisement

दोस्त की एक गलती से पकड़ा गया मिहिर
मंगलवार को करीब 72 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस मिहिर शाह को पकड़ पाई. पुलिस उसे हर जगह खोज रही थी. इसी बीच उसके दोस्त अवदीप ने 15 मिनट के लिए अपना फोन ऑन किया था, जिसके चलते पुलिस ने उसका फोन ट्रैक कर लिया. विरार पहुंचने से पहले मिहिर नासिक, गणेशपुरी और ठाणे का चक्कर लगा चुका था.

यह भी पढ़ें: मुंबई हिट-एंड-रन केस: वो नियम, जिसके तहत मिहिर शाह को शराब सर्व करने वाले पब मैनेजर की भी मुश्किलें बढ़ीं

पुलिस ने क्राइम सीन को रिक्रिएट किया
मुंबई पुलिस ने कहा कि उन्होंने मिहिर शाह और BMW ड्राइवर राजऋषि बिदावत से पूछताछ की गई है.पुलिस टीम ने आरोपियों की मौजूदगी में सीजे हाउस वर्ली से सी लिंक वर्ली तक क्राइम सीन को रीक्रिएट किया.पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपना अपराध कबूल करते हुए कहा कि उसे अपने किए पर पछतावा है.फरार होने के दौरान मिहिर शाह ने अपना मोबाइल फोन कहीं छिपा दिया था. पुलिस इसकी तलाश में जुटी है. मंगलवार को मिहिर शाह के दोस्तों और परिवार के सदस्यों के पास से अब तक 12 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि मिहिर शाह जांच में सहयोग नहीं कर रहा है. अधिकारियों ने ये भी कहा कि हादसे के बाद मिहिर के पता था कि महिला उसकी गाड़ी में फंसी है, लेकिन उसने गाड़ी नहीं रोकी. रास्ते में उसे कई जगह लोगों ने रोकने की भी कोशिश की लेकिन वह स्पीड में गाड़ी चलाता रहा.

Advertisement

शराब पीने की बात को मिहिर ने नकारा
मिहिर शाह शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) नेता राजेश शाह का बेटा है. उसने पुलिस के सामने कबूल किया कि दुर्घटना के समय कार वही ड्राइव कर रहा था, लेकिन नशे में होने की बात उसने कबूल नहीं की. 

दो जगहों पर पी थी शराब
उधर, मुंबई पुलिस को जांच में ये भी पता चला है कि आरोपी मिहिर शाह ने जुहू बार में शराब पीने के बाद,बोरीवली से मलाड के बीच में भी एक और जगह शराब पी थी. इसके बाद मिहिर ने ड्राइवर राजऋषि बिदावत को ड्राइविंग सीट से उठाकर खुद कार चलाने के लिए ले लिया था. बता दें कि मिहिर शाह ने वर्ली इलाके में एक बाइक को टक्कर मार दी थी, जिसमें 45 वर्षीय कावेरी की मौत हो गई थी और उनके पति घायल हुए थे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement