Advertisement

प्रेमिका के पति को बुलाया, हथौड़े से हत्या कर दफना दिया शव, सीसीटीवी से खुला राज

मुंबई पुलिस ने प्रेमिका के पति की हत्या करने और शव दफनाने के आरोपी को अरेस्ट किया है. पुलिस ने आरोपी की पहचान सुरेश कुमार कुमावत के रूप में की है. उसने पुलिस को बताया कि उसका दिनेश नाम के शख्स की पत्नी के साथ अफेयर था. इस वजह से दिनेश के साथ अक्सर झगड़ा होता रहता था.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
दीपेश त्रिपाठी
  • मुंबई,
  • 09 जून 2023,
  • अपडेटेड 7:26 AM IST

मुंबई पुलिस ने प्रेमिका के पति की हत्या करने और शव को दफनाने के आरोप में 26 साल के युवक को गिरफ्तार किया है. समता नगर पुलिस के मुताबिक, आरोपी सुरेश कुमार कुमावत बोरीवली में ढोकला सप्लाई करता था. उसका अफेयर दिनेश प्रजापति नाम के युवक की पत्नी के साथ था. इस कारण सुरेश और दिनेश के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, एक जून को आरोपी सुरेश कुमावत ने दिनेश प्रजापति को बोरीवली में स्थित अपने घर बुलाया. इसके बाद उसने हथौड़े से उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को घोड़बंदर के पास मैंग्रोव में दफना दिया. इस वारदात को अंजाम देने के बाद सुरेश ने दिनेश के परिजनों और दोस्तों को एक वीडियो मैसेज भेजा. इसमें उसने अपनी पहचान दिनेश प्रजापति के रूप में बताते हुए कहा कि वह अपनी गलती का पश्चाताप करने के लिए खुद को मार रहा है.

पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को किया स्कैन

इसके बाद दिनेश के परिजनों ने उसके लापता होने की सूचना पुलिस को दी और उन्हें वीडियो मैसेज दिखाया. पुलिस ने दो जून को मामला दर्ज कर जांच के लिए पांच टीमों का गठन किया. दिनेश की आखिरी मोबाइल लोकेशन का पता लगाया गया. साथ ही उस युवक का पता लगाया, जिससे उसने आखिरी बार बात की थी. लोकेशन के आधार पर उस एरिया के सीसीटीवी चेक किए गए.

Advertisement

बोरी में शव भरकर स्कूटर से निकला था आरोपी

पुलिस को जांच में पता चला कि दिनेश बोरीवली पूर्व के राजेंद्र नगर में स्थित एक घर में घुसा था और फिर बाहर नहीं आया. सीसीटीवी में देखा गया कि एक युवक स्कूटर पर सफेद बोरी लादकर घर से निकल रहा है. काशीमीरा पुलिस की मदद से समता नगर पुलिस ने दिनेश के शव को बरामद कर लिया. शव का पोस्टमार्टम कराया गया.

शादी के बाद भी दोनों में जारी थी अफेयर

पुलिस ने इस मामले में आरोपी की पहचान सुरेश कुमावत के रूप में की. उसने पुलिस को बताया कि उसका दिनेश प्रजापति की पत्नी के साथ अफेयर था. पुलिस के सामने सुरेश कुमावत ने जुर्म कबूल कर लिया है.

उसने पुलिस को बताया कि दिनेश को अपनी पत्नी के अफेयर के बारे में पता चल गया था. इसके कारण अक्सर उससे झगड़ा होता रहता था. एक जून को भी दिनेश और सुरेश के बीच झगड़ा हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement