Advertisement

मुंबई क्रूज ड्रग्स मामला: सितारे, सियासतदां और कानून के नामचीन, जानें कौन-कौन हैं इस केस के किरदार

मुंबई क्रूज केस में लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आर्यन खान को जमानत मिल ही गई. यहां हम आर्यन की गिरफ्तारी से लेकर जमानत तक मामले से जुड़े अहम किरदारों के बारे में आपको बता रहे हैं.

Aryan khan Aryan khan
परवेज़ सागर
  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST
  • आर्यन खान केस में कई अहम किरदार
  • समीर वानखेड़े की टीम ने की थी क्रूज पर छापेमारी

मुंबई क्रूज ड्रग्स केस एक ऐसा हाई प्रोफाइल मामला है, जो पिछले कई दिनों से सुर्खियों में छाया हुआ है. इस केस का आगाज 2 अक्टूबर को मुंबई में उस वक्त हुआ था, जब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरों की टीम ने मुंबई से गोवा जा रहे एक लग्जरी क्रूज पर छापा मारकर 8 लोगों को हिरासत में लिया था. उन लोगों में बॉलीवुड किंग शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी शामिल थे. तभी यह मामला इतना चर्चित हो गया कि लगातार खबरों में बना हुआ है. इस केस में आर्यन की गिरफ्तारी से लेकर जमानत तक कई ऐसे किरदार सामने आए हैं, जिनके बारे में जानना ज़रूरी है. आइए आपको इन किरदारों के बारे में बताते हैं.

Advertisement

समीर वानखेड़े

इस केस की कहानी का सबसे पहला अहम किरदार है समीर वानखेड़े. देश के सबसे चर्चित IRS अफसर. समीर अभी 42 साल के हैं. वह 2008 बैच के आईआरएस अफसर हैं. अक्सर आसमानी या हल्के रंग वाली शर्ट में नजर आने वाले समीर वानखेड़े वही अफसर हैं, जिनकी टीम ने मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज पर छापा मारकर आर्यन खान समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया था. इनकी जांच और तथ्यों पर आधारित दलीलों की वजह से ही आर्यन खान की जमानत कई बार खारिज हुई. अब समीर का नाम उनकी निजी जिंदगी और कुछ दस्तावेजों की वजह से विवादों में आ गया है. उनके खिलाफ विभागीय जांच के साथ-साथ महाराष्ट्र पुलिस भी जांच पड़ताल कर रही है. इसी के चलते उन्हें मुंबई हाई कोर्ट से राहत के लिए गुहार भी लगानी पड़ी. महाराष्ट्र के ही रहने वाले समीर वानखेड़े की पहली पोस्टिंग मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डिप्टी कस्टम कमिश्नर के तौर पर हुई थी. उनकी काबलियत की वजह से बाद में उन्हें आंध्र प्रदेश और फिर दिल्ली में तैनाती मिली. उन्हें नशे और ड्रग्स से जुड़े मामलों का विशेषज्ञ माना जाता है. 

Advertisement

आर्यन खान

इस कहानी का सबसे अहम किरदार आर्यन खान, जो बॉलीवुड किंग कहे जाने वाले अभिनेता शाहरुख खान के बेटे हैं. आर्यन खान अभी 23 साल के हैं. वो विदेश में अभिनय की पढ़ाई कर रहे थे. कोरोना काल में वापस मुंबई आ गए थे. 2 अक्टूबर की छापेमारी के दौरान ना तो आर्यन के पास ड्रग्स मिली, ना वो ड्रग्स खरीद और बेच रहे थे और ना वो ड्रग्स का इस्तेमाल कर रहे थे. लेकिन इसके बावजूद उन्हें एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया. उनकी गिरफ्तारी ने इस मामले को हाई लाइट कर दिया. पूरे देश की निगाहें इस केस पर जाकर टिक गई. फिलहाल, आर्यन को 25 दिन बाद मुंबई हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है.

नवाब मलिक

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री हैं नवाब मलिक. वैसे मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले से सीधे उनका कोई ताल्लुक नहीं था. लेकिन सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड और ड्रग्स कनेक्शन के मामले में एक आरोपी ने उनके दामाद समीर खान का नाम लिया था. इसी आधार पर एनसीबी ने समीर खान को जनवरी 2021 गिरफ्तार कर लिया था. 8 महीने बाद उनकी जमानत हो पाई है. आर्यन की गिरफ्तार के बाद से ही नवाब मलिक एनसीबी पर निशाना साध रहे हैं. उन्हें क्रूज पर की गई छापेमारी को फर्जी बताया था. इसके बाद एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की तरफ से भी सफाई दी गई थी. मामला यही नहीं थमा. मंत्री नवाब मलिक ने इसके बाद समीर वानखेड़े पर धावा बोल दिया. उन्होंने एक बाद एक, उनकी नौकरी से लेकर निजी जिंदगी तक के बारे में कई गंभीर आरोप लगाए हैं और कुछ खुलासे भी किए हैं. जिनमें से कुछ में तो समीर वानखेड़े चौतरफा घिर गए हैं. उनके खिलाफ जांच भी हो रही है. 

Advertisement

क्रांति वानखेड़े

एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े जब संगीन आरोपों से घिर गए तो उनकी पत्नी क्रांति वानखेड़े ने सामने आकर उनका बचाव किया. साथ ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखकर पति के लिए मदद भी मांगी है. क्रांति वानखेड़े एक मराठी अभिनेत्री है. उनका जन्म 17 अगस्त 1982 को मुंबई में ही हुआ था. वह अभिनेत्री होने के साथ-साथ गायिका और फिल्ममेकर भी हैं. क्रांति वानखेड़े ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत मराठी फिल्म “सुन असावी अशी” से की थी. इसके बाद वह फिल्म गंगाजल में अगवा लड़की के किरदार में नजर आई थी. जत्रा फिल्म के गाने कोमड़ी पलाली से वो मशहूर हुई हैं. वे कई मराठी और हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. वह समीर वानखेड़े की दूसरी पत्नी हैं.

अरबाज मर्चेंट

लग्जरी क्रूज पर गिरफ्तार किए लोगों में आर्यन खान के साथ अरबाज मर्चेंट भी थे. वह आर्यन खान और सुहाना खान के दोस्त बताए जाते हैं. बॉलीवुड के कई स्टारकिड्स के साथ उनकी दोस्ती है. अरबाज को कई बार सुहाना खान, आर्यन खान और अन्य स्टारकिड्स के साथ पार्टी करते देखा गया है. सोशल मीडिया पर अरबाज की फैन फॉलोइंग भी काफी अच्छी है. उनके फॉलोअर्स में आर्यन और सुहाना के अलावा आलिया फर्नीचरवाला, अनन्या पांडे, अहान पांडे, शनाया कपूर जैसे नाम शामिल हैं. पूजा बेदी की बेटी आलिया फर्नीचरवाला और अरबाज मर्चेंट को कई बार साथ में देखा जाता है. अरबाज मर्चेंट के पिता एक वकील और नामी कारोबारी हैं. उनका नाम असलम मर्चेंट है.

Advertisement

मुनमुन धमेचा

39 साल की मुनमुन धमेचा एक मॉडल हैं. उनका संबंध एक कारोबारी परिवार से है. मूल रूप वह मध्य प्रदेश के सागर जिले की रहने वाली हैं. एनसीबी ने मुनमुन को आर्यन और अरबाज के साथ ही गिरफ्तार किया था. उनके पिता नहीं हैं. पिछले साल ही मुनमुन की मां का निधन भी हो गया था. मुनमुन का एक भाई भी है, जिसका नाम प्रिंस धमेचा है. वह दिल्ली में नौकरी करता है. मुनमुन अपने भाई प्रिंस धमेचा के साथ ही दिल्ली में रहती हैं. सोशल मीडिया पर कई सितारों के साथ मुनमुन धमेचा अक्सर तस्वीरें शेयर करती हैं. 

किरण गोसावी

ये वही शख्स जिसे एनसीबी के दफ्तर में मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किए गए आर्यन खान का हाथ पकड़कर जाते हुए देखा गया था और वहीं एनसीबी के ऑफिस में किरण गोसावी ने आर्यन के साथ सेल्फी भी ली थी. लेकिन मीडिया में उसकी तस्वीरें और उसकी पहचान हो जाने के बाद वो फरार हो गया था. दरअसल, वो क्रूज पर भी छापेमारी के दौरान एनसीबी की टीम के साथ मौजूद था. बताया जाता है कि उसी ने एनसीबी को इस मामले की जानकारी दी थी. एनसीबी ने उसे अपना गवाह बताया है. इससे पहले भी वो एनसीबी का गवाह रहा है. जब महाराष्ट्र पुलिस ने उसके बारे में छानबीन की तो पता चला कि वो एक शातिर धोखेबाज़ है. उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. यहां तक कि पुणे पुलिस ने उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस तक जारी कर रखा है. वो पुलिस से भागकर लखनऊ चला गया था. बाद में उसे पुणे से गिरफ्तार कर लिया गया है. किरण को लेकर कई ऐसे सवाल हैं, जिनका जवाब एनसीबी नहीं दे पाई है. 

Advertisement

मनीष भानुशाली

ये शख्स खुद को बीजेपी का समर्पित कार्यकर्ता बताता है. छापेमारी के दौरान यही किरण गोसावी के साथ क्रूज पर पहुंचा था. इन दोनों की निशानदेही पर लग्जरी क्रूज पर छापेमारी की गई थी. मनीष भी एनसीबी का गवाह है. मनीष भानुशाली का कहना है कि वह क्रूज़ पर हुई छापेमारी से 3-4 दिन पहले किरण गोसावी से मिला था. इसके बाद वे दोनों एनसीबी दफ्तर गए थे और वहां अधिकारियों को ड्रग्स के बारे में जानकारी दी थी. भानुशाली ने ही सैम डिसूजा के बारे में बताया था. क्रूज पर छापेमारी के बाद से ही भानुशाली छिपा हुआ था. उसने अपनी जान को खतरा भी बताया था. लेकिन अब मुंबई पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया है. पुलिस ने उसे प्रभाकर सैल की शिकायत पर समन जारी किया है.

प्रभाकर सेल

ये शख्स एनसीबी के गवाह किरण गोसावी का बॉडीगार्ड रहा है. प्रभाकर ने एक नोटरी हलफनामा दाखिल किया है. जिसमें चौंका देने वाले खुलासे हैं. प्रभाकर के मुताबिक, एनसीबी ने उससे पंचनामा पेपर बताकर खाली कागज पर जबरन साइन कराए थे. उसे इस गिरफ्तारी के बारे में नहीं पता था. उसने दावा किया कि वो इस क्रूज रेड के बाद हुए ड्रामे का गवाह है. पंच प्रभाकर का दावा है कि वो क्रूज रेड की रात गोसावी के साथ था. प्रभाकर ने यह भी दावा किया है कि उसने गोसावी को सैम नाम के शख्स से एनसीबी के दफ्तर के पास मिलते देखा था. इसके बाद गोसावी गायब हो गया था. उसने समीर वानखेड़े से अपनी जान को खतरा भी बताया था. प्रभाकर के फोन में क्रूज पर छापेमारी के कुछ वीडियो और तस्वीरें हैं.

Advertisement

सैम डिसूजा

किरण गोसावी के बॉडीगार्ड रह चुके प्रभाकर सैल ने अपने हलफनामे में दावा किया है कि उसने केपी गोसावी और सैम डिसूजा नाम के शख्स को आर्यन खान को छोड़ने के बदले 25 करोड़ रुपये की डील पर चर्चा करते हुए सुना था. यहीं से सैम डिसूजा का नाम आगे आया है. एनसीबी के गवाह बन चुके प्रभाकर के मोबाइल फोन में सैम डिसूजा की तस्वीर भी है. खुद का नाम खबरों में आने के बाद सैम खुद ही सामने आ गया. उसने कहा है कि मेरा नाम सैम डिसूजा नहीं बल्कि हैनिक भरत बाफना है. वह कुछ महीनों पहले किसी काम को लेकर प्रभाकर से मिला था. उसने सफाई देते हुए कहा कि उसका किसी भी तरह की किसी डील से कोई लेना देना नहीं है. सैम ने पालघर पुलिस स्टेशन में प्रभाकर सेल के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई है.

मुकुल रोहतगी

ये देश के जाने-माने वकील हैं और भारत के पूर्व एटॉर्नी जनरल भी रह चुके हैं. आर्यन खान को जमानत दिलाने में इनका अहम योगदान रहा है. उन्होंने कोर्ट में आर्यन की गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए ज़ोरदार दलीलें पेश की. जिसके चलते ज़मानत की बहस लंबी चली और आखिरकार आर्यन को हाई कोर्ट से बेल मिल गई. मुकुल रोहतगी गुजरात दंगों के मामले में भी सरकारी वकील रह चुके हैं. उनके खाते में कई जाने-माने केस आते हैं.

Advertisement

अमित देसाई

ये वही मशहूर वकील हैं, जिन्होंने साल 2015 में सुपरस्टार सलमान खान की जमानत के लिए केस लड़ा था. अमित देसाई ने निचली अदालत के उस फैसले को चुनौती दी थी, जिसमें सलमान को 5 साल की सजा सुनाई गई थी. मई 2015 में अमित देसाई ने जब सलमान खान का बचाव किया था, तब जाकर इस मशहूर अभिनेता को 30 हजार के निजी मुचलके पर अदालत ने जमानत दे दी थी. उनके नाम कई ऐसे केस और दर्ज हैं. 

सतीश मानशिंदे

ये मुंबई के एक मशहूर वकील हैं. वह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के मामले में पहले दिन से कोर्ट में पैरवी कर रहे हैं. 56 साल के वरिष्ठ वकील सतीश मानशिंदे हाई प्रोफाइल मामलों के लिए जाने जाते हैं. वो अब तक कई टॉप बॉलीवुड स्टार्स और उनकी फैमिली मेंबर्स के केस लड़ चुके हैं. मानशिंदे एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक का केस भी लड़ रहे हैं, जिन्हें एनसीबी ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद गिरफ्तार किया था. रिया और शोविक को जमानत भी उन्होंने दिलाई थी. वह क्रिमिनल केसेस को हैंडल करने के लिए जाने जाते हैं, उनको मामले हैंडल करने का काफी ज्यादा अनुभव है. इसके अलावा वो पालघर लिंचिंग मामले में स्पेशल पब्लिक प्रोसेक्यूटर भी हैं. 

अनिल सिंह

मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरों की तरफ से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल (ASG) अनिल सिंह केस लड़ रहे हैं. उनकी दलीलों की वजह से ही आर्यन की जमानत में देरी होती रही. बॉम्बे हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल सिंह लगातार तीसरी बार एडिशनल सॉलिसिटर जनरल के पद पर हैं. एएसजी बनने से पहले वह बार काउंसिल ऑफ महाराष्ट्र एंड गोवा के चेयरमैन भी रह चुके हैं. अनिल सिंह 6 महीने महाराष्ट्र के महाधिवक्ता का भी रह चुके हैं. एएसजी के तौर पर वह केंद्र सरकार की ओर से कई महत्वपूर्ण और संवेदनशील मामलों की पैरवी कर चुके हैं. जिनमें जज लोया, मालेगांव बम धमाका, मैगी प्रतिबंध, शीना बोरा हत्याकांड, सोहराबुद्दीन मुठभेड़ केस, नरेंद्र दाभोलकर मर्डर, गोविंद पानसरे हत्याकांड जैसे बड़े मामले शामिल हैं.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement