Advertisement

उद्धव गुट के नेता का LIVE मर्डर, हमलावर ने भी किया सुसाइड, सामने आया खौफनाक VIDEO

मुंबई के दहिसर इलाके में गुरुवार की देर शाम शिवसेना UBT के नेता अभिषेक घोसालकर पर फायरिंग की गई. इस हमले मे अभिषेक को 3 गोलियां लगी थी. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

हमले के वक्त अभिषेक लाइव कर रहे थे हमले के वक्त अभिषेक लाइव कर रहे थे
दीपेश त्रिपाठी
  • मुंबई,
  • 08 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:01 AM IST

Shiv Sena UBT leader Murder: मुंबई में शिवसेना UBT नेता अभिषेक घोसालकर की हत्या हो गई है. इस हमले के दौरान अभिषेक पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. जिसमें उन्हें तीन गोली लगीं.  घायल शिवसेना नेता को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, यहां उन्होंने दम तोड़ दिया. अभिषेक पर हमला करने के कुछ देर बाद हमलावर ने खुद भी सुसाइड कर लिया. वारदात के वक्त अभिषेक उसी हमलावर के साथ बैठकर फेसबुक लाइव कर रहे थे. अब पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

Advertisement

मुंबई के दहिसर इलाके में गुरुवार की देर शाम शिवसेना UBT के नेता अभिषेक घोसालकर पर फायरिंग की गई. मौके से मिली प्राथमिक जानकारी के मुताबिक इस हमले मे अभिषेक को 3 गोलियां लगी थीं. उनपर हमला करने वाले शख्स का नाम 'मोरिस भाई' बताया गया है.

यह वारदात मुंबई के MHB पुलिस स्टेशन इलाके में हुई है. जानकारी के मुताबिक, गोलियों का शिकार बने अभिषेक घोषालकर पूर्व नगरसेवक थे. वो शिवसेना उद्धव गुट के नेता विनोद घोसालकर के बेटे थे. बताया जा रहा है कि आपसी विवाद में ये फायरिंग की गई.

उधर, अस्पताल के बाहर शिवसेना उद्धव गुट के कार्यकर्ता जमा हो गए. उनमें इस घटना को लेकर खासा गुस्सा है. पार्टी नेताओं का कहना है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए. इस घटना की जितनी निंदा की जाए वो कम है.

Advertisement

हमले पर शिवसेना (UBT) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि महाराष्ट्र में इस समय अराजकता का माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है. आमदार हों या खासदार हों कोई सुरक्षित नजर नहीं आ रहा है. क्या विपक्षी लोगों को चुन-चुनकर निशाना बनाया जा रहा है? मुख्यमंत्री से लेकर पूरी की पूरी NDA सरकार पूरी तरह से कानून व्यवस्था बनाए रखने में असफल हो गई. और ये सरकार राम राज्य लाने का वादा करती है. ऐसी सरकार को हम पूरी तरह से उखाड़ फेकेंगे.

आरोपी मोरिस ने खुद भी किया सुसाइड

दरअसल, अभिषेक को गोली मारने वाला शख्स कोई और नहीं, वो मोरिस ही था. जिसके साथ बैठकर वो फेसबुक लाइव कर रहे थे. लाइव के दौरान मोरिस उनके पास से उठकर जाता है, फिर लौटकर आते ही वो अभिषेक पर फायरिंग करता है. सबसे बड़ा अपडेट ये है कि आरोपी मोरिस ने अभिषेक को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने उसकी लाश बरामद कर ली है.

अभिषेक को गोली मारने वाले मोरिस ने खुद भी आत्महत्या कर ली

6 दिन पहले बीजेपी MLA ने शिवसेना नेता को मारी थी गोली
महाराष्ट्र के उल्हासनगर में पिछले शुक्रवार देर रात बीजेपी विधायक गणेश गायकवाड़ ने कथित तौर पर शिवसेना नेता महेश गायकवाड़ को गोली मार दी थी. गोलीबारी हिल लाइन पुलिस स्टेशन में एक वरिष्ठ पुलिसकर्मी के केबिन के अंदर हुई थी, जहां दो राजनेता और उनके समर्थक लंबे समय से चले आ रहे भूमि विवाद पर शिकायत दर्ज कराने के लिए जमा हुए थे. इसके बाद पुलिस ने आरोपी विधायक को तुरंत हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया था.

Advertisement

भाजपा विधायक गणपत गायकवाड़ और शिवसेना के शहर प्रमुख महेश गायकवाड़ के बीच बीते काफी समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी विवाद के चलते दोनों नेता और उनके समर्थक हिल लाइन पुलिस थाने जमा हो गए थे. इसी दौरान दोनों गुटों में बहस तेज हो गई और पुलिस स्टेशन के भीतर हुई फायरिंग में भाजपा विधायक गणपत गायकवाड़ ने शिवसेना शिंदे गुट के नेता महेश गायकवाड़ पर गोलियां बरसा दी थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement