Advertisement

मुंबई: नवाब मलिक के दामाद समीर खान को झटका, ड्रग्स केस में 14 दिन की जेल

NCB ने समीर खान को 13 जनवरी के दिन पूछताछ के लिए बुलाया था. पूछताछ के बाद ही समीर खान को गिरफ्तार कर लिया गया था.

समीर खान को एनसीबी ने किया था गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर) समीर खान को एनसीबी ने किया था गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)
दिव्येश सिंह
  • ,
  • 18 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST
  • ड्रग केस में एनसीबी ने किया था गिरफ्तार
  • एनसीबी लगातार कर रही है छापेमारी
  • महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक के दामाद हैं समीर

एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर खान को कोर्ट से एक बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने उन्हें ड्रग केस में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. सोमवार के दिन उन्हें मेडिकल के लिए ले जाया गया. उसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था, जहां उन्हें कोई राहत नहीं मिली.

Advertisement

ड्रग केस में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) मुंबई में लगातार छापेमारी कर रही है. बीते बुधवार के दिन एनसीबी ने समीर खान को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद उन्हें कोर्ट के सामने पेश किया गया था. ड्रग केस में गिरफ्तार किए गए समीर खान को कोर्ट ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की कस्टडी में भेज दिया है. एनसीबी को समीर खान की 18 जनवरी तक कस्टडी मिली थी. जो अब 14 दिन और बढ़ चुकी है.

देखें: आजतक LIVE TV

इस गिरफ्तारी के बाद एनसीबी की कई टीमें अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही हैं. एक विदेशी नागरिक को भी एक पांच सितारा होटल से गिरफ्तार किया गया था. जो एक पाउडर को ही निगल गया था. निगला हुआ पदार्थ कोकीन बताया जा रहा है.

दरअसल NCB ने समीर खान को 13 जनवरी के दिन पूछताछ के लिए बुलाया था. पूछताछ के बाद ही समीर खान को गिरफ्तार कर लिया गया था. समीर खान से पूछताछ में खुलासे के बाद एनसीबी ने उत्तर प्रदेश के रामपुर में छापेमारी की. समीर खान के ड्रग्स लिंक खंगाले जा रहे हैं. एनसीबी के अनुसार एक अन्य मामले की जांच के दौरान समीर खान का नाम आया था जिसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था.

Advertisement

अपने दामाद समीर खान की गिरफ्तारी के बाद नवाब मलिक ने कहा था कि ''कोई भी आदमी कानून से ऊपर नहीं है. इसे बिना किसी भेदभाव के लागू किया जाना चाहिए. मैं हमारी न्यायपालिका में बहुत विश्वास और सम्मान करता हूं.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement