Advertisement

'स्पेशल 26' की तर्ज पर लूट, बिजनेसमैन के ठिकाने पर फर्जी ED की रेड, 1.70 करोड़ का सोना और 25 लाख कैश बटोर ले गए

मुबंई में लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम देने के लिए एक हैरान कर देने वाला तरीका अपनाया. उन्होंने ईडी का फर्जी अधिकारी बनकर एक बिजनेसमैन के ऑफिस में रेड मार दी. इसके बाद एक करोड़ 70 लाख की कीमत का सोना और 25 लाख का कैश लूट ले गए. बाद में जब व्यापारी को आशंका हुई तो उन्होंने स्थानीय पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.

मुंबई के झावेरी बाजार इलाके में हुई लूट, कैमरे में कैद हुई घटना मुंबई के झावेरी बाजार इलाके में हुई लूट, कैमरे में कैद हुई घटना
दीपेश त्रिपाठी
  • मुंबई,
  • 24 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST

अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म स्पेशल 26 तो याद होगी...फर्जी सीबीआई अफसरों की एक टीम, जो असली दिखने वाली रेड मारते थे और व्यापारियों को लूट कर फरार हो जाते थे. ऐसी ही एक घटना मुंबई के झावेरी बाजार इलाके में देखने को मिली. यहां फर्जी ED अधिकारियों ने एक व्यापारी के ऑफिस में रेड मार दी और करोड़ों की लूटपाट करने के बाद फरार हो गए. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक चार अज्ञात लोग व्यापारी के कार्यालय में पहुंचे और खुद को ED का अधिकारी बताया. इसके बाद उन्होंने वहां एक कर्मचारी को हथकड़ी लग दी. यह देखकर व्यापारी के ऑफिस में मौजूद सभी लोग डर गए. इसके बाद आरोपी कार्यालय में रखा 25 लाख रुपये कैश और 3 किलो सोना लेकर फरार हो गए.

व्यापारी के मुताबिक आरोपी एक करोड़ 70 लाख की कीमत का सोना ले गए हैं. व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चारों आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 394, 506 (2) और 120 B के तहत केस दर्ज कर लिया है. पुलिस सूत्रों में बताया कि सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है.

देहरादून में पकड़ा गया था फर्जी सीबीआई अफसर

पिछले हफ्ते 15 जनवरी को देहरादून पुलिस ने राजस्थान के उदयपुर से 'स्पेशल 26' फिल्म की तर्ज पर लूट करने वाले गिरोह के 10 हजार के इनामी सगरना को गिरफ्तार किया था.

Advertisement

देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया था कि पकड़े गए आरोपी का नाम पवनदीप है. वह रोहिणी दिल्ली का रहने वाला है. उसने अपने छह साथियों के साथ मिलकर फरवरी 2022 को ऋषिकेश के बाल्मीकि नगर में रहने वाले एक फाइनेंसर संदीप के घर फर्जी रेड मारी थी. उन्होंने बताया कि सभी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया था लेकिन पवनदीप फरार हो गया था. इसके बाद गिरफ्तारी के लिए 10 हजार का इनाम रख दिया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement