Advertisement

Mumbai: होटल में खाना खाने गए युवक को कर्मचारियों ने लात-घूंसों से जमकर पीटा

मुंबई में एक युवक अपने भाई के साथ होटल में रात के समय खाना खाने गया. इस दौरान होटल मालिक ने खाना देने से इनकार करते हुए कहा कि होटल बंद हो चुका है. इस बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी होने लगी. आरोप है कि इसी बीच होटल के कर्मचारियों ने युवक को लात-घूंसों से जमकर पीटा. पुलिस ने 4 आरोपियों को अरेस्ट किया है.

होटल कर्मचारियों ने युवक को पीटा. (Representational image) होटल कर्मचारियों ने युवक को पीटा. (Representational image)
दीपेश त्रिपाठी
  • मुंबई,
  • 10 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:00 PM IST

मुंबई के अंधेरी ईस्ट स्थित होटल के वेटर्स ने एक युवक के साथ जमकर मारपीट की. इस घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने 4 वेटर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि युवक अपने भाई के साथ रात के समय खाना खाने पहुंचा था, वहां होटल के मालिक से उसकी बहस हो गई. इसी बीच होटल के कर्मचारियों ने उसे पीट दिया.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, 7 जनवरी को संदीप जाधव नाम का एक युवक अपने भाई के साथ रात 3.45 बजे खाना खाने के लिए अंधेरी मेट्रो स्टेशन के नीचे होटल ग्रीटिंग में गया था. इस दौरान होटल के मालिक ने खाना देने से इनकार कर दिया और कहा कि अब होटल बंद हो चुका है. यहां इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस होने लगी. कुछ देर तक कहासुनी के बाद मामला शांत हो गया.

लात-घूंसों के सात डंडों से पीटकर किया घायल

इसके बाद संदीप जाधव एक ऑटो में बैठकर वापस जाने लगा. उसी दौरान होटल के वेटर्स अचानक निकले और उन्होंने संदीप को पकड़कर लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया. आरोप है कि वेटरों ने डंडे से जमकर पिटाई की, जिसके चलते वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इस घटना का वीडियो सामने आया है.

Advertisement

पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने केस दर्ज कर होटल के 4 कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार वेटर्स में 39 वर्षीय विनोद आनंदी यादव. 30 वर्षीय प्रमोद कुमार साधू पुजारी, 23 वर्षीय दीपक मानसिंग कपूरवान और 30 वर्षीय अरविंद रामप्रसाद चौरासिया शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement