Advertisement

मुंबई में हो सकता था दिल्ली जैसा कांड, प्रेमिका को शराब पिलाकर जान से मारने की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार

Mumbai News: मुंबई में एक युवक ने अपनी प्रेमिका को शराब पिलाकर जान से मारने की कोशिश की. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. लड़की के परिजन का कहना है कि उनकी बेटी के साथ भी दिल्ली जैसी घटना हो सकती थी. इस मामले में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

प्रेमिका को शराब पिलाकर की जान से मारने की कोशिश. प्रेमिका को शराब पिलाकर की जान से मारने की कोशिश.
दिव्येश सिंह
  • मुंबई,
  • 18 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:54 AM IST

मुंबई पुलिस ने एक लड़की के साथ मारपीट करने और शराब पिलाकर उसे जान से मारने की कोशिश के मामले में एक लड़के को अरेस्ट किया है. लड़की के परिवार के लोगों का कहना है कि दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड जैसी घटना उनकी बेटी के साथ हो सकती थी. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. उससे पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

दरअसल, गोरेगांव इलाके में स्थित दिंडोशी की हद में रहने वाली 21 वर्षीय लड़की बोरीवली में काम करती थी. प्रियांगी की दोस्ती उसके कॉलेज फ्रेंड अमय दरेकर से हो गई. दोनों एक दूसरे से प्रेम करने लगे. लड़की अमय के साथ साथ रहने लगी, वह अपने पिता के घर नहीं जाती थी.

13 नवंबर की शाम जब लड़की ऑफिस से निकली तो उसे अमय ने अभिनव नगर में रहने वाले अपने दोस्त के यहां बुलाया. लड़की जब वहां पहुंची तो उसने अमय और उसके दोस्त के साथ देर रात तक शराब पी. इसके बाद अमय का दोस्त फ्लैट में सोने चला गया, लेकिन अमय और लड़की बैठे रहे, लेकिन अचानक लड़की टंकी से नीचे गिर पड़ी. उसे काफी गंभीर चोट आई.

सोसाइटी में लिटाकर चला गया आरोपी

पुलिस ने बताया कि लड़की को चोट लगने के बाद आरोपी अमय उसे लेकर अपने घर गया. अमय के माता-पिता लड़की को हॉस्पिटल ले जाने की बजाय सुबह करीब 7 बजे उसे दिंडोशी सोसाइटी में लिटाकर चले गए. जब लड़की को सोसाइटी के लोगों ने देखा तो उसे उसके फ्लैट में छोड़ दिया.

Advertisement

लड़की के माता-पिता मॉर्निंग वॉक से जब लौटे तो बेटी बेड पर बेहोश थी. वे उसे तुरंत मालाड के प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने भर्ती करने से मना कर दिया. इसके बाद परिवार वालों ने अंधेरी कोकिला बेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

लड़की के परिवार का आरोप- शराब पिलाकर दे दिया धक्का

परिवार का आरोप है कि अमेय उनकी बेटी को जानबूझकर बोरीवली की इमारत में लेकर गया, जहां उसे जबरन शराब पिलाई. जब वह नशे में हो गई तो उसे धक्का दे दिया. 

परिवार वालों ने कहा कि दिल्ली में श्रद्धा के साथ जो हुआ, वह अब किसी से छिपा नहीं है. वैसी घटना मेरी बेटी के साथ करने की कोशिश अमेय कर सकता था.

डीसीपी जोन मुंबई दहीसर स्मिता पाटील ने कहा कि फिलहाल इस मामले में दहिसर पुलिस जांच कर रही है. पुलिस ने लड़की के प्रेमी अमय को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने प्रियांगी के कपड़े जांच के लिए लैब भेज दिए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement