Advertisement

मुंबई: Live streaming के दौरान कोरियन युवती से छेड़छाड़, जबरन Kiss करने की कोशिश

मुंबई की सड़कों पर खुलेआम एक कोरियन लड़की के साथ छेड़छाड़ की गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है. युवती काफी डरी हुई है उसने ट्वीट कर कहा कि बुधवार रात लाइवस्ट्रीमिंग के दौरान युवकों ने मुझे परेशान किया.

मुंबई की सड़क पर कोरियन यूट्यूबर से छेड़छाड़ मुंबई की सड़क पर कोरियन यूट्यूबर से छेड़छाड़
aajtak.in
  • मुंबई ,
  • 01 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST

मुंबई के खार इलाके से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां दो युवक एक कोरियन लड़की को सरेआम बीच सड़क पर सबके सामने छेड़छाड़ कर रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, युवती साउथ कोरिया की रहने वाली है.लाइव स्ट्रिमिंग के दौरान उसके साथ दो युवकों ने कथित तौर पर आपत्तिजनक हरकत की. यह घटना बुधवार रात 8 बजे की बताई जा रही है

Advertisement

वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि दो युवक उसे बार बार गलत तरीके से छूने की कोशिश कर रहे हैं. एक युवक ने कोरियन युवती का हाथ पकड़ा और उसे चूमने की कोशिश करने लगा. इस पर युवती ने उसे सख्ती से दूर रहने के लिए कहा. फिर वो आगे की तरफ चलने लगी पीछे से दोनों युवक स्कूटी से आते हैं और उसे लिफ्ट देने की कोशिश करते हैं. एक लड़का टूटी-फूटी अंग्रेजी में बोलता है- सम, दिस सीट. इस दौरान युवती अपने YouTube चैनल के लिए लाइव स्ट्रिमिंग कर रही थी.

दो युवकों ने कोरियन लड़की से की छेड़छाड़

इस घटना के बाद से युवती काफी डरी हुई है उसने ट्वीट कर कहा कि कल रात लाइवस्ट्रीमिंग के दौरान युवकों ने मुझे परेशान किया. मैंने पूरी कोशिश की कि मामले को आगे न बढ़ाऊं और निकल जाऊं,  कुछ लोगों ने कहा कि यह मेरे ज्यादा  फ्रेंडली होने और बातचीत शुरू करने की वजह से हुआ. इस घटना ने मुझे स्ट्रीमिंग के बारे में फिर से सोचने के लिए मजबूर कर दिया है.

Advertisement
  इसके अलावा कोरियन युवती ने कहा कि इस तरह की घटना दुनिया में कहीं भी हो सकती है. वो अपने बॉएफ्रेंड के साथ ट्रेवल कर रही हैं. यह बस एक घटना है,  भारत के साथ साथ दूसरे देश के लोग मदद के लिए आगे आए. मैं मुंबई पुलिस की मदद से काफी खुश हूं,  जबकि मैंने किसी से कुछ नहीं कहा. सभी का शुक्रिया अदा करती हूं.  

पुलिस ने कहा कि मुंबई में एक कोरियाई महिला को लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान परेशान करने के आरोप में  मोबीन चांद मोहम्मद शेख उम्र 19 और मोहम्मद नकीब सदरेआलम अंसारी उम्र 20 को गिरफ्तार किया है. छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पीड़ित युवती की तरफ से आधिकारिक तौर पर इसी शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. 

(रिपोर्ट- दीपेश देवेंद्रनाथ त्रिपाठी)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement