मुंबई: ट्रैक पर गुजरने वाली थी लोकल ट्रेन, लड़कों ने पटरी पर रख दिए 15 पत्थर, फिर...

कर्जत लोकल गुरुवार शाम करीब छह बजे डोंबिवली रेलवे स्टेशन से कल्याण की ओर रवाना हुई. जब लोकल डोंबिवली रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर पहुंची तो मोटरमैन ने देखा कि पटरी पर पत्थर रखे हुए थे.  ऐसे में मोटरमैन द्वारा मुस्तैदी दिखाई गई. उन्होंने तुरंत लोकल रोकने को इशारा दे दिया और ट्रेन भी समय रहते रुक गई.

Advertisement
लोकल ट्रेन गुजरने वाली थी, रख दिया पत्थर लोकल ट्रेन गुजरने वाली थी, रख दिया पत्थर

दिव्येश सिंह

  • मुंबई,
  • 28 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST
  • लोकल ट्रेन गुजरने वाली थी, रख दिया पत्थर
  • मोटरमैन की मुस्तैदी ने रोक दी बड़ी दुर्घटना
  • एक नाबालिग गिरफ्तार

चलती ट्रेनों पर पथराव की घटनाओं के बाद डोंबिवली में रेलवे स्टेशन के पास पटरियों पर पत्थर रखने की घटना सामने आई है. डोंबिवली रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार पुलिस ने मामले के संबंध में एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है और उसके साथी की तलाश कर रही है. पुलिस के अनुसार कल्याण की ओर जा रही कर्जत लोकल की पटरी पर लड़कों ने पत्थर रखा गया था. घटना करीब  शाम 6 बजे की है. अगर मोटरमैन ध्यान नहीं देता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था.

Advertisement

लोकल ट्रेन गुजरने वाली थी, रख दिया पत्थर

कर्जत लोकल गुरुवार शाम करीब छह बजे डोंबिवली रेलवे स्टेशन से कल्याण की ओर रवाना हुई. जब लोकल डोंबिवली रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर पहुंची तो मोटरमैन ने देखा कि पटरी पर पत्थर रखे हुए थे. ऐसे में मोटरमैन द्वारा मुस्तैदी दिखाई गई. उन्होंने तुरंत लोकल रोकने को इशारा दे दिया और ट्रेन भी समय रहते रुक गई. इसके बाद घटना की सूचना रेलवे पुलिस को दी गई और समय रहते मौके पर एक टीम पहुंच गई. बताया गया है कि लगभग 15 छोटे-बड़े पत्थर ट्रैक पर रख दिए गए थे जिन्हें पुलिस ने मौके पर पहुंच हटाया है. अब क्यों रखे गए, इसके पीछे की मंशा क्या थी, ये सब साफ नहीं हुआ है.

एक नाबालिग गिरफ्तार

अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ डोंबिवली रेलवे पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच कर रही है कि पत्थर किसने रखा था. पुलिस ने एक गुप्त सूचना और तकनीकी जांच के आधार पर मामले में एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन ये घटना सिर्फ एक नाबालिग द्वारा नहीं की गई है, इसमें और भी आरोपी शामिल हैं, ऐसे में पुलिस अभी सभी की तलाश कर रही है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement