
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मुंबई के सबसे बड़ा ड्रग्स सप्लायर फारूख बटाटा के बेटे शादाब बटाटा को कल रात गिरफ़्तार किया. एनसीबी ने बीती रात तीन जगह लोखंडवाला, वर्सोवा और मीरा रोड इलाके में छापेमारी की और इस छापेमारी में एनसीबी में खूब मात्रा में एमडी ड्रग्स बरामद किया, जिसकी बजार में कीमत 2 करोड़ रुपया है.
इसके साथ ही एनसीबी ने कुछ बड़ी-बड़ी महंगी गाड़ियों को भी अपने कब्जे में लिया है. बताया जा रहा है कि शादाब बटाटा ड्रग्स के धंधे से काफी समय से जुड़ा हुआ है और मुंबई की बॉलीवुड सेलेब्रिटीज को ड्रग्स सप्लाई करने का काम करता था. एनसीबी को इसकी तलाश काफी समय पहले से थी, लेकिन कल रात छापेमारी कर एक बड़ा कामयाबी मिली है.
एनसीबी ने इसके पास से पैसे गिने वाला मशीन भी बरामद किया है. मुंबई में एमडीएमए के अलावा विदेशों से आने वाली ड्रग जैसे एलएसडी, गांजा, बड, कोकीन का सबसे बड़ा सप्लायर फारूख बटाटा है. हाई प्रोफाइल लोगों के बीच फारूख की अच्छी पैठ है. मुंबई के हर बार और बड़ी ड्रग्स पार्टीज में वह ड्रग्स सप्लाई करता है.
इन ड्रग्स माफियाओं में सबसे बड़ा नाम फारूख शेख उर्फ फारूख बटाटा है. फारूख अपनी शुरूआती जिंदगी में आलू बेचता था. उस समय वह अंडरवर्ल्ड के कुछ लोगों के संपर्क में आया और आज की तारीख में वह मुंबई का सबसे बड़ा ड्रग्स सप्लायर है और इस ड्रग्स की दुनिया का पूरा कामकाज अब उसके दोनों बेटों ने संभाल लिया है.
कल रात में छापेमारी कल शादाब को गिरफ्तार किया गया है. एनसीबी के अफसर उससे पूछताछ कर रहे हैं ताकि बाकी ड्रग सप्लायर का पता लगाया जा सके. आपको बता दें कि मुंबई में सुशांत सिंह केस के बाद एनसीबी की छापेमारी लगातार जारी है. इस दौरान कई बड़ी मछलियां उसके शिकंजे में आ चुकी है.