Advertisement

ब्लैक मनी को व्हाइट करने के चक्कर में लूट लिए 25 लाख रु, 6 लोग गिरफ्तार

मुंबई में पुलिस ने ऐसे 6 लोगों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने ब्लैक मनी को व्हाइट करने का झांसा देकर एक शख्स से 25 लाख रुपये लूट लिए. पुलिस ने इस मामले में एक ऑटो रिक्शा को भी जब्त किया है. पुलिस इस ठगी में शामिल अन्य आरोपियोें की भी तलाश कर रही है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 07 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:28 PM IST

मुंबई पुलिस ने 25 लाख की लूट के मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर करीब सवा 5 लाख रुपये बरामद कर लिया लिया है. मामला 25 नवंबर का है. मुंबई पुलिस जोन 6 के डीसीपी हेमराज सिंह राजपूत के मुताबिक तिलक नगर पुलिस थाने में 25 नवंबर को 25 लाख रुपये की लूट का मामला दर्ज हुआ था. 

पीड़ित शख्स ने पुलिस को बताया था कि कुछ लोगों ने उन्हें उसके 25 लाख के ब्लैक मनी को व्हाइट कर बैंक एकाउंट में ट्रांसफर कर देने का झांसा दिया. पीड़ित शख्स जब पैसे लेकर पहुंचा तो उन लोगों ने पुलिस आने का माहौल बनाया और नोटों से भरा बैग लेकर फरार हो गये.

Advertisement

इस मामले में तिलक नगर पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ IPC की धारा 395 और 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शरू की. सबसे पहले एक ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया, उसके बाद पूछताछ में 6 और लोगों की पहचान की गई. 

तिलक नगर पुलिस अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर सवा 5 लाख रुपये कैश बरामद कर चुकी है जबकि एक ऑटो रिक्शा को भी जब्त कर लिया है. इस मामले में एक और आरोपी की पहचान हो चुकी है जिसे पकड़ने के लिए पुलिस कोशिश कर रही है.

गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों पर पहले से आर्म्स एक्ट और छेड़छाड़ का मामला दर्ज है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम अरशद खान, अराफात खान, अकबर शेख, नईम शेख, इम्तियाज खान, रविंदर खंडागले है. (इनपुट - एजाज खान)

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement