Advertisement

मुंबईः रेमडेसिविर की डिमांड के बीच मेडिकल की दुकानों में चोरी, CCTV की मदद से चोर गिरफ्तार

पुलिस को सूचना मिली थी कि बांद्रा से बोरीवली के बीच मेडिकल की करीब एक दर्जन दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. इस घटना से दवा विक्रेताओं में खलबली मच गई. पुलिस ने चोर की तलाश शुरू की.

पुलिस ने आरोपी चोर को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने आरोपी चोर को गिरफ्तार कर लिया है
साहिल जोशी
  • मुंबई,
  • 28 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 9:51 PM IST
  • चोर ने देखी थी रेमडेसिविर की डिमांड वाली न्यूज़
  • बांद्रा से बोरीवली तक कई दुकानों को बनाया निशाना
  • सीसीटीवी की मदद से पकड़ा गया शातिर चोर

मुंबई में रेमडेसिविर इंजेक्शन की भारी डिमांड के बीच एक चोर ने एक साथ दवा की कई दुकानों में चोरी कर खलबली मचा दी. शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की. सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से चोर की पहचान हो गई और मुंबई पुलिस ने शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया. तब जाकर दवा विक्रेताओं ने चैन की सांस ली.

Advertisement

पुलिस को सूचना मिली थी कि बांद्रा से बोरीवली के बीच कई बंद मेडिकल की करीब एक दर्जन दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. इस घटना से दवा विक्रेताओं में खलबली मच गई. पुलिस ने चोर की तलाश शुरू की. इसी के तहत बांद्रा से बोरीवली के बीच लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई. 

आखिरकार चोर की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में मिल ही गई. इसके बाद उस शातिर चोर को कांदिवली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपी की पहचान 24 वर्षीय करीम साबुल्ला खान के रूप में हुई है. आरोपी बांद्रा से बोरिवली के बीच एक दर्जन से ज्यादा चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है.

आरोपी ने ज्यादातर मेडिकल की दुकानों को ही निशाना बनाया.  कांदिवली थाने के पुलिस निरीक्षक दिपशिखा वारे ने बताया कि आरोपी ने न्यूज़ में देखा कि मुंबई के अंदर रेमडेसिविर इंजेक्शन की बहुत ज्यादा डिमांड है. उसे महंगे दामों में ब्लैक में बेचा जा रहा है. न्यूज़ देखकर चोर ने मेडिकल की दुकानों में चोरी करना शुरू किया. लेकिन किसी भी दुकान में उसे रेमडेसिविर नहीं मिला.

Advertisement

पुलिस निरीक्षक दिपशिखा वारे के अनुसार कांदिवली पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को ओशिवारा इलाके से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी हाल ही में जेल से छूटकर आया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement