Advertisement

सलमान के घर फायरिंग करने वाले शूटर और अनमोल बिश्नोई के ऑडियो क्लिप की जांच करेगी पुलिस, ये है वजह

इसी साल 14 अप्रैल की सुबह सुपर स्टार सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग हुई थी. इस वारदात के लिए गैंगस्टर लॉरेंस और अनमोल बिश्नोई वांछित आरोपी हैं. आरोप है कि एक शूटर विक्की गुप्ता लगातार अनमोल बिश्नोई के संपर्क में था. अनमोल का नाम बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में भी आया है.

सलमान के घर फायरिंग करने में भी अनमोल का नाम आया था सलमान के घर फायरिंग करने में भी अनमोल का नाम आया था
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 08 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST

मुंबई पुलिस जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल और अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले एक शूटर के बीच हुई बातचीत के ऑडियो क्लिप का विश्लेषण करेगी. ताकि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में उसकी संलिप्तता की पुष्टि की जा सके.

विशेष मकोका अदालत ने पुलिस की याचिका स्वीकार करते हुए फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला निदेशालय को अनमोल बिश्नोई और फायरिंग मामले में गिरफ्तार शूटर विक्की गुप्ता के बीच हुई कॉल की ऑडियो क्लिप उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

Advertisement

इसी साल 14 अप्रैल की सुबह सुपर स्टार सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग हुई थी. इस वारदात के लिए गैंगस्टर लॉरेंस और अनमोल बिश्नोई वांछित आरोपी हैं.

पीटीआई के मुताबिक, पुलिस ने महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के न्यायाधीश बी डी शेल्के के समक्ष प्रस्तुत होकर कहा था कि उन्हें एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में अनमोल बिश्नोई की संलिप्तता के बारे में पता लगाने के लिए उस बातचीत की सॉफ्ट कॉपी की आवश्यकता है.

12 अक्टूबर को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (66) को उनके विधायक बेटे जीशान के बांद्रा स्थित कार्यालय के पास तीन बंदूकधारियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था. पुलिस ने इस मामले में अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार किया है. 

अभियोजन पक्ष ने अदालत को बताया कि शूटर विकास गुप्ता 'सिग्नल ऐप' के माध्यम से अनमोल बिश्नोई के संपर्क में था. दावा किया गया कि आरोपी विकास ने बातचीत की एक ऑडियो क्लिप उसके भाई सोनू कुमार गुप्ता को भेजी थी. 

Advertisement

जिसमें कहा गया है कि पुलिस ने सोनूकुमार के मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है, जिसमें ऑडियो क्लिप की रिकॉर्डिंग थी और इसे जांच के लिए फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला निदेशालय (डीएफएसएल) को भेज दिया है. 

अभियोजन पक्ष ने कहा कि डीएफएसएल ने मोबाइल फोन से डेटा निकाला और उसका विश्लेषण किया और क्लिप की एक सॉफ्ट कॉपी सुरक्षित रखी, अदालत से प्रयोगशाला को पेन ड्राइव में बातचीत की सॉफ्ट कॉपी उपलब्ध कराने का निर्देश देने का आग्रह किया है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement