Advertisement

मुंबईः ड्रग्स के साथ पकड़ा गया दाऊद इब्राहिम के करीबी चिंकू पठान का गुर्गा, NCB ने किया गिरफ्तार

एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को मिले इनपुट के आधार पर, एनसीबी की टीम ने गुरुवार तड़के जाल बिछाया और आरिफ को रे रोड से गिरफ्तार कर लिया. NCB इस गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मान कर चल रहा है.

एनसीबी ने आरिफ को रे रोड से गिरफ्तार किया है एनसीबी ने आरिफ को रे रोड से गिरफ्तार किया है
दिव्येश सिंह
  • मुंबई,
  • 10 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:55 PM IST
  • NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को मिली थी खबर
  • ड्रग्स की सप्लाई के लिए बच्चों का इस्तेमाल करता था आरिफ
  • पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है एनसीबी

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो दक्षिण मुंबई में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी चिंकू पठान के मॉड्यूल का हिस्सा था. आरोपी की पहचान मोहम्मद आरिफ हिंगोरा उर्फ ​​आरिफ चेनू के तौर पर हुई है. वो एनसीबी के तीन मामलों में वॉन्टेड था. एनसीबी उसे चिंकू पठान की गिरफ्तारी के बाद से तलाश कर रही थी. लेकिन वो फरार हो गया था.

Advertisement

मुंबई में एनसीबी जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को इनपुट मिला था कि मोहम्मद आरिफ मुंबई के रे रोड इलाके से काम कर रहा था और कुछ समय अंडरग्राउंड रहने के बाद उसने फिर से ड्रग सप्लाई ऑपरेशन शुरू कर दिया था. आरिफ को पहले पठान से ड्रग्स मिल रहे थे, लेकिन पठान की गिरफ्तारी के बाद सप्लाई चेन प्रभावित हो गई थी. इसलिए आरिफ मुंबई में एमकैट (मेफेड्रोन) की आपूर्ति के लिए सक्रिय अफ्रीकी गिरोहों से जुड़ा हुआ था.

एनसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जांच में पता चला है कि आरिफ आठ से दस साल के बच्चों को ड्रग्स सप्लाई के लिए इस्तेमाल कर रहा था. जब भी कोई ग्राहक उससे संपर्क करता, तो आरिफ उसे रे रोड के किसी स्थान पर बुलाता और फिर बच्चे के हाथों ड्रग का पैकेट ग्राहक तक भेजता था. यह तरीका ड्रग्स प्रवर्तन एजेंसियों को धोखा देने के लिए था ताकि अगर सप्लाई के दौरान बच्चा पकड़ भी लिया जाए, तो आरिफ आराम से भागने में सफल हो सकता था. 

Advertisement

इसे भी पढ़ें-- मुंबई में 'निर्भया' जैसी वारदात, रेप के बाद महिला के प्राइवेट पार्ट में डाल दी रॉड, हालत नाजुक

एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को मिले इनपुट के आधार पर, एनसीबी की टीम ने गुरुवार तड़के जाल बिछाया और आरिफ को रे रोड से गिरफ्तार कर लिया. उसे 10 लाख रुपये की मेफेड्रोन की रकम के साथ पकड़ा गया. आरिफ के खिलाफ मुंबई पुलिस में कई मामले दर्ज हैं. जिनमें हत्या के प्रयास, एक महिला पुलिसकर्मी पर हमले और नशीली दवाओं से जुड़े अन्य मामले शामिल हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement