
शायर मुनव्वर राना के बेटे को दो दिन पहले गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक अपने ऊपर फायरिंग करवाने के संबंध में थाना कोतवाली, रायबरेली में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 364/21 से संबंधित वांछित अभियुक्त तबरेज राना को गिरफ्तार किया गया है. रायबरेली पुलिस ने तबरेज को लखनऊ के लालकुआं से गिरफ्तार किया है. तबरेज पर खुद पर फायरिंग करवाने का आरोप है. हालांकि इस प्रकरण के बाद तबरेज ने मीडिया के सामने अपनी बात रखी है.
मशहूर शायर मुनव्वर राना के बेटे तबरेज ने आजतक से बात करते हुए कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया कि अब तक विवाद तो निपटा नहीं, लेकिन बढ़ जरूर गया. मास्टर माइंड अगर मैं हूं तो इतना बेवकूफ कैसे कि सीसीटीवी जहां लगा हो वहां घटना करवाऊं? मेरी जमीन की वैल्यू कम हुई है. मैं ऐसा क्यों करुंगा. पुलिस कुछ भी करवा सकती है, जैसे उनके मुताबिक मैंने सांसद पर हमला भी करवाया है.
उन्होंने आागे कहा कि होटल में मैं चेकइन कर रहा हूं और हां लोग बैठे पीछे है. जिसको चाचा के लड़के ने मिलवाया था. प्लानिंग पीछे से कैसे होगी? मास्टरमाइंड तो ऐसा नहीं करता है. मेरे पास हमलावर का नंबर नहीं था. जमीन की कॉपी निकलवानी थी. उसको चाचा के लड़के ने भेजा था. मुनव्वर राना का बेटा हूं तो सब लोग मिलने आते थे. चाचा का लड़का मिलवाता था.
तबरेज ने कहा कि वे बाहर से आये हैं, ये कह कर चाचा के लड़के ने हमलावरों से मिलवाया था. 16 साल बाद मैं रायबरेली गया था. कोर्ट के द्वारा 307 का मुकदमा बेसलेस साबत हुआ. मेरी गिरफ्तारी थी नहीं, फिर मैं कैसे भाग सकता हूं. मुझे जबरदस्ती घर से उठा ले गए. मेरे पिता सरकार की आलोचना करते हैं और उनके खिलाफ बोलते हैं तो पुलिस मेरे साथ इस तरीके से व्यवहार कर रही है.
और पढ़ें- शायर मुनव्वर राना का बेटा गिरफ्तार, CCTV में शूटर्स के साथ आया था नजर
उन्होंने कहा कि मेरे पास हाई कोर्ट का जजमेंट है. हो सकता है फिर कोई धारा लगा दे. मेरे पिता शायर हैं, मेरे पिता जब मूड में होते है तब गजल की ज़ुबां मे बोलते हैं. वे कहना कुछ चाहते हैं और समझा कुछ और ही जाता है. पाकिस्तान मुझे बर्दाश्त नहीं है. तालिबान से ज्यादा मुसलमान हिंदुस्तान में हैं. अगर गोली लग गयी होती तो दोबारा जन्म नहीं मिलता.
तबरेज ने कहा कि अगर लाइसेंस का राइट है तो मैं प्रयोग करता हूं. इसमें गलत क्या है? एक तबरेज राना मैं हूं, एक तबरेज अंसारी था जो बिना हथियार के मॉब लिंचिंग में मार दिया गया तो क्या वह बेहतर था? पुलिस की थ्योरी गलत है. मुझे बोलने का मौका नहीं मिला. मेरा अपार्टमेंट घेर लिया. पुलिस ने ऐसा किया, जबकि मैं पुलिस के सामने था. साथ वाले लोगों ने धोखा दिया है. मेरा मोबाइल और मेरा पर्स सब पुलिस ने छीन लिया, आखिर क्यों?