Advertisement

रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़े गए नगर पालिका के अधिकारी, राजस्थान के जालोर का है मामला

राजस्थान में ACB ने दो अलग-अलग मामलों में रिश्वत लेने के आरोप में तीन सरकारी अधिकारियों को बुधवार को गिरफ्तार किया है. जालोर जिले में एसीबी ने दो निकाय अधिकारियों को कथित तौर पर चार लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • जयपुर,
  • 30 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:58 PM IST

राजस्थान पुलिस के एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने दो अलग-अलग मामलों में रिश्वत लेने के आरोप में तीन सरकारी अधिकारियों को बुधवार को गिरफ्तार किया है. जालोर जिले में एसीबी ने दो निकाय अधिकारियों को कथित तौर पर चार लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है.

महानिदेशक (एसीबी) बी एल सोनी ने कहा, आरोपियों की पहचान भीनमाल नगर पालिका के कार्यकारी अधिकारी आशुतोष आचार्य और उनके सहायक जगदीश जाट के रूप में हुई है. आरोपी आशुतोष आचार्य ने शिकायतकर्ता से अपने आवासीय भूखंड पर पट्टा जारी करने के लिए रिश्वत की मांग की थी. उन्होंने बताया कि शिकायत की जांच के बाद जाल बिछाया गया और आरोपी को रिश्वत की रकम लेते समय पकड़ा गया.

Advertisement

रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़े गए अधिकारी

जानकारी के मुताबिक 3.5 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए गए जबकि 50,000 रुपये के कानूनी नोट भी जब्त किए गए. ब्यूरो ने हनुमानगढ़ जिले के नोहर कस्बे में परिवहन विभाग के उपनिरीक्षक को शिकायतकर्ता से उनकी कंपनियों का चालान नहीं काटने पर 90 हजार रुपये मासिक रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है.

भ्रष्टाचार रोधी कानून के तहत हुई गिरफ्तारी

ACB बी एल सोनी ने मुताबिक शिकायत की जांच के बाद टीम ने शिकायतकर्ता से रिश्वत लेते हुए आरोपी बलवान कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के आवास और अन्य जगहों पर तलाशी चल रही है और मामले की आगे की जांच जारी है. सभी आरोपियों को भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement