
बिहार के बेगूसराय से एक हत्या का मामला सामने आया है. जहां पर रंजिश के चलते बदमाशों ने एक 17 साल के लड़के की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना नयागांव थाना क्षेत्र के गोदारा गांव की है. बताया जा रहा है कि मटिहानी थाना क्षेत्र का रहने वाला मोहम्मद शाकिर मंगलवार की सुबह गोदरगामा दूध समिति पर हिसाब करने गया था. वहीं से लौटने के दौरान वो लापता हो गया. परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे, तभी गोदरगामा गांव के सरसों खेत से उसका शव बरामद किया गया.
मृतक की मां ने आरोप लगाया है कि एक साल पूर्व गांव के मोहम्मद परवेज की हत्या हुई थी, उस मामले में उसके पति मोहम्मद साहिब और उसके दूसरे बेटे को फंसा दिया था. इस मामले में दोनों पिता-पुत्र जेल में हैं. परवेज के परिजनों ने ही साजिश कर दूध समिति से लौटते वक्त उसके बेटे की हत्या की, फिर शव को खेत में फेंक दिया.
17 साल के लड़के की हत्या से मचा हड़कंप
घटना की सूचना पर मटिहानी थाना और नयागांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. 17 साल के बेटे की मौत से परिवार में मातम का माहौल है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्यारों को पकड़ लिया जाएगा.
इस संबंध में मुख्यालय डीएसपी निशिता प्रिया ने बताया कि गोली मारकर हत्या की गई है परिजनों के बयान के आधार पर ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जानकारी मिली है कि मृतक शाकिर के पिता और भाई हत्या के एक मामले में जेल में बंद हैं. पुलिस हर बिंदु की जांच कर रही है.