Advertisement

UP: झाड़-फूंक के शक में पिता के सामने 5 साल के बेटे की हत्या, बच्ची को जमीन पर पटका

महोबा से एक 5 साल के मासूम बच्चे की हत्या का मामला सामने आया है. आरोप है कि इलाके के दंबग ने दीपावली के दिन झाड़-फूंक के शक में पिता के सामने उसके मासूम बेटे की हत्या कर दी.

पिता के सामने 5 साल के बेटे की हत्या पिता के सामने 5 साल के बेटे की हत्या
नाह‍िद अंसारी
  • महोबा ,
  • 04 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:26 AM IST
  • पिता के सामने 5 साल के बेटे की हत्या
  • ढाई साल की मासूम बच्ची को जमीन पर पटका
  • रास्ते में रोककर दबंगों ने शुरू की मारपीट

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से एक 5 साल के मासूम बच्चे की हत्या का मामला सामने आया है. आरोप है कि इलाके के दंबग ने दीपावली के दिन झाड़-फूंक के शक में पिता के सामने उसके मासूम बेटे की हत्या कर दी. इसके अलावा उसकी ढाई साल की मासूम बच्ची को सड़क पर पटक कर लहूलुहान कर दिया. इस घटना के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की.

Advertisement

दबंग ने की पांच साल के मासूम बच्चे की हत्या 

यह घटना महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के डढ़हत माफ गांव में दिनदहाड़े हुई. बताया जा रहा है कि इस गांव का रहने वाला रामदेव अपने 5 साल के बेटे और बेटी को लेकर साइकिल से कहीं जा रहा था. तभी रास्ते में गंगादीन नाम के एक दबंग शख्स ने रामदेव की साइकिल रोकी और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान उसने रामदेव की ढाई साल की बच्ची को उठाकर सड़क पर पटक दिया. रामदेव अपनी बच्ची को बचाने के लिए दौड़ा उसी दौरान दबंग गंगादीन उसके 5 साल बेटे को पक्की सड़क पर जोर से पटक दिया जिससे वो लहूलुहान हो गया और दर्द से तड़पने लगा. 

पीड़िता पिता अपने दोनों बच्चों लेकर अस्पताल दौड़ा

पीड़ित पिता ने लोगों से मदद की गुहार लगाई और अपने दोनों बच्चों को लेकर महोबा के सरकारी अस्पताल पहुंचा. जहां पर डॉक्टरों ने उसके पांच साल के बच्चे को मृत घोषित कर दिया. बच्ची का इलाज अस्पलात में जारी है. सूचना मिलते ही सीओ सिटी रामप्रवेश राय और शहर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और पीड़ित से मामले की जानकारी हासिल की. इस घटना को लेकर गांव के लोगों में गुस्से का माहौल है और वो पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. 

Advertisement

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस 

इस मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए सीओ सिटी रामप्रवेश राय ने बताया कि पीड़ित रामदेव का पिता चतुर्भुज झाड़-फूंक का काम करता है. बीते दिनों उन्होंने आरोपी गंगादीन का इलाज किया था. आरोपी को शक था कि उसके द्वारा की गई झाड़-फूंक से उसके घर में परिवारिक कलह रहने लगा है. वो भी बार-बार बीमार हो जाता है. इसी के शक में उसने इस वारदात को अंजाम दिया. शहर कोतवाली पुलिस ने पीड़ित रामदेव की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement