Advertisement

पिटाई का बदला लेने के लिए बाबा ने पोते को दिखाया जुर्म का रास्ता, युवक ने प्रेमिका के भाई को मार दी गोली

मध्य प्रदेश के भिंड में एक युवक ने अपनी पिटाई का बदला लेने के लिए अपनी प्रेमिका के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसर बात का खुलासा तब हुआ जब हत्या का आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा. पूछताछ में आरोपी ने हत्या की पूरी साजिश का खुलासा किया. साथ ही यह भी बताया कि उसने बदला लेने के लिए अपने बाबा से सलाह ली थी. बाबा ने ही पोते को हत्या के लिए उसकाया था.

गिरफ्तार हत्या आरोपी गिरफ्तार हत्या आरोपी
हेमंत शर्मा
  • भिंड,
  • 11 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST

प्रेमिका के पिता और भाई से बदला लेने के लिए युवक ने अपने बाबा से सलाह ली. बाबा ने पोते को ऐसा रास्ता दिखाया जो उसे जुर्म की काली दुनिया तक लेकर चला गया. दरअसल, पोते ने बाबा की बात मान अपने दोस्त के साथ मिलकर प्रेमिका के भाई के कत्ल की खौफनाक साजिश रची. इसके बाद उसे मौत के घाट उतार दिया.दिल दहलाने वाली यह घटना चंबल के भिंड जिले की है. हत्या का आरोपी विशाल भदौरिया अब पुलिस की गिरफ्त में है और उसने पूरी साजिश का खुलासा किया है.

Advertisement

पूरा मामला भिंड शहर में स्थित होटल पन्ना  जुड़ा हुआ है. 8 मार्च की सुबह  दो बदमाशों ने पन्ना पैलेस होटल की चौथी मंजिल पर रहने वाले विनोद जैन के बड़े बेटे प्रणाम जैन की गोली मारकर हत्या कर दी थी.बदमाशों ने प्रणाम जैन को पांच गोलियां मारी थी.गोली मारने के बाद बदमाश होटल के रूम की खिड़की से कूद कर फरार हो गए थे. सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर दो बदमाश हाथ में पिस्टल लेकर होटल की चौथी मंजिल पर जाते हुए नजर आए थे.

होटल की सीसीटीवी फुटेज से हुई आरोपियों की पहचान 
पुलिस ने फुटेज के आधार पर दोनों आरोपियों की पहचान मिक्कू उर्फ विशाल भदौरिया और भोला भदौरिया के रूप में की. दोनों आरोपियों के खिलाफ सिटी कोतवाली में एफआईआर दर्ज करते हुए पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी.इसी दौरान 11 मार्च की सुबह सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि वारदात के दोनों आरोपी भरराय का पुरा गांव के बीहड़ में शिव मंदिर में छुपे हुए हैं. पुलिस की एक टीम वहां पहुंची और दोनों आरोपियों को पकड़ लिया. पकड़े गए दोनों आरोपियों के पास से एक पिस्टल, 11 कारतूस और एक चाकू बरामद हुआ. 

Advertisement

मृतक की बहन से थे आरोपी के प्रेम संबंध
इस मामले में भिंड एसपी असित यादव ने  बताया कि मामले की मुख्य आरोपी मिक्कू उर्फ विशाल भदौरिया के प्रेम संबंध मृतक प्रणाम जैन की बहन के साथ थे. इस बात की जानकारी प्रणाम जैन और उसके पिता विनोद जैन को लग गई थी. इसके बाद विशाल भदौरिया को भिंड में बीच बाजार में विनोद जैन और प्रणाम जैन ने पीट दिया था.प्रेमिका के परिजनों के पिटाई किए जाने से विशाल भदौरिया गुस्से में आ गया. उसने पूरी बात अपने बाबा ब्रजनारायण भदौरिया को बताई.

बाबा ने पोते को बदला लेने के लिए उसकाया : एसपी 
एसपी ने बताया कि ब्रजनारायण भदौरिया ने ही अपने पोते को बदला लेने के लिए उकसाया. उसने अपने पोते की मुलाकात शातिर बदमाश तेज सिंह से करवा दी. तेज सिंह ने विशाल भदौरिया को बताया कि उसे बदला लेना है तो वह किसी दोस्त को अपने साथ शामिल कर ले. तेज सिंह के कहने पर विशाल भदौरिया ने गुजरात में काम करने वाले अपने दोस्त भोला भदौरिया को गुजरात से बुला लिया.

दिसंबर से ही हो रही थी हत्या की प्लानिंग
यह पूरा घटनाक्रम दिसंबर 2023 में चल रहा था. तेज सिंह, विशाल भदौरिया और भोला भदौरिया ने एक मीटिंग की और यह तय किया कि होटल पन्ना पैलेस में रूम बुक करने के बाद वह अपना बदला लेंगे. इसी प्लानिंग के तहत दिसंबर के महीने में ही विशाल भदौरिया ने होटल के रूम नंबर 301 को बुक करने का प्रयास किया. यह वही रूम है, जिसका दरवाजा होटल की चौथी मंजिल पर रहने वाले विनोद जैन के घर में खुलता है. लेकिन यह रूम विशाल भदौरिया को नहीं मिल सका. 

Advertisement

हत्या के लिए मृतक के घर से लगे होटल का कमरा किया था बुक
रूम बुक नहीं होने की वजह से विशाल भदौरिया ने अपनी प्लानिंग को कुछ दिनों के लिए टाल दी. इसके बाद विशाल भदौरिया ने अपने एक दोस्त रजत की मदद से विनोद जैन के घर की रेकी करवाई. पिस्टल और कारतूस लाकर तेज सिंह ने विशाल भदौरिया को दे दिए थे. इस बार फिर से प्लानिंग की गई और विशाल भदौरिया ने फर्जी आईडी के सहारे 7 मार्च को होटल में रूम नंबर 301 बुक कर लिया.  फिर अपने मंसूबे को कामयाब करने के लिए विशाल भदौरिया ने अपने दोस्त भोला के साथ मिलकर प्रणाम जैन की गोली मारकर हत्या कर दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement