Advertisement

बिहार: प्रेम प्रसंग के चलते 19 साल के युवक की पीट-पीटकर हत्या

बिहार के गया में एक 19 साल के लड़के की हत्या कर दी गई. लड़के की पहले लाठी-डंडे से पिटाई की गई फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.

(प्रतिकात्मक फोटो) (प्रतिकात्मक फोटो)
aajtak.in
  • गया ,
  • 01 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST
  • 19 साल के युवक की हत्या
  • पहले लाठी-डंडों से पीटा गया
  • फिर गला दबाकर हत्या कर दी

बिहरा के गया में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां पर एक युवक को प्यार करने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. प्रेमी युवक को पहले लाठी और डंडे से पीटा फिर उसका गला दबाया गया और उसकी तड़प-तड़प कर मौत हो गई. यह दिल दहला देने वाली घटना जिला के इमामगंज की है. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. 

Advertisement

इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. मृतक की पहचान ढिबर गांव के रहने वाले 19 साल के संजीव कुमार के तौर पर हुई है. मृतक युवक के पिता जुगेस प्रसाद और दादी विमला देवी ने बताया कि प्रेम-प्रसंग को लेकर उसकी गला दबाकर हत्या की गई है. वहीं मृतक की बहन का कहना है कि मेरे भाई के पड़ोस में रहने वाले विकास कुमार की पत्नी के साथ प्रेम संबंध था दोनों अक्सर फोन पर बता किया करते थे. एक विकास ने मेरे भाई को धमकी दी थी. 

युवक की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या 

मृतक के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि विकास कुमार और उसके साथियों ने मिलकर उनके बेटे की हत्या की है. विकास कई बार संजीव को मारने की धमकी दे रहा था. परिवार को विकास का शव घर के पीछे खेत में मिला था. 

Advertisement

आरोपी को पकड़ने में जुटी है पुलिस 

पुलिस ने परिजनों के बयान पर शिकायत दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द से जल्द आरोपी को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement