बागपत: बदमाशों ने किसान को दिनदहाड़े गोलियों से भूना, पुलिस को आपसी रंजिश की आशंका

बागपत से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर बदमाशों ने दिनदहाड़े एक किसान को गोलियों से भून दिया. अस्पताल ले जाते समय किसान की मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement
बदमाशों ने किसान को गोलियों से भूना (फाइल फोटो) बदमाशों ने किसान को गोलियों से भूना (फाइल फोटो)
दुष्यंत त्यागी
  • बागपत ,
  • 09 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:11 AM IST
  • दिनदहाड़े किसान को गोलियों से भूना
  • पुलिस को आपसी रंजिश की आशंका

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में बदमाशों ने दिनदहाड़े एक किसान को मौत के घाट उतार दिया. बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर बुजुर्ग किसान की निर्मम हत्या की कर दी और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.

पुलिस अधिकारी के मुताबिक मृतक के परिजनों ने अपने ही खानदान के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया और पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है. 

Advertisement

दरअसल यह वारदात थाना चांदीनगर क्षेत्र के चमरावल गांव की है. जहां पर खेत से घर लौट रहे बुजुर्ग किसान ने रामबीर पर अज्ञात बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां चला दीं. इस दौरान करीब 6 गोलियां किसान रामबीर के सिर में लगीं. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. कुछ लोग जब खेत के पास से गुजर रहे थे तभी उन्होंने खून से लथपथ किसान को पड़ा देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई. 

किसान को गोलियों से भूना 

मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. किसान की हत्या किसने और क्यों की इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है और मामले को जल्द से जल्द सुलझाने का दावा कर रही है. 

पुलिस मामले की जांच में जुटी 

Advertisement

एएसपी मनीष मिश्रा के मुताबिक मृतक रामबीर के परिजनों ने अपने ही कुटम्ब के तीन युवकों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने बताया कि इस वारादत में तीन बदमाशों ने किसान को रुकने का इशारा किया और साइकिल रोकते ही उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. मौके पर मौजूद लोग ने पुलिस को सूचना दी और घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement