Advertisement

UP: गाजियाबाद में होली के दिन हिस्ट्रीशीटर की ईंटों से कुचलकर हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार

गाजियाबाद में ईंटों से कुचलकर एक हिस्ट्रीशीटर की हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि शराब के नशे में उसकी कुछ लोगों से कहासुनी हुई थी.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
तनसीम हैदर
  • गाजियाबाद ,
  • 20 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST
  • हिस्ट्रीशीटर के सिर में मारी बोतल मारकर हत्या
  • 2009 में हत्या के मामले जेल जा चुका था मृतक
  • दोस्तों के साथ पी थी शराब, घर लौटते समय हुआ झगड़ा

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक हिस्ट्रीशीटर की ईटों से कुचलकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि होली के दिन शराब के नशे में कुछ हुड़दंगियों ने विजय नगर इलाके में जमकर बवाल काटा था. हत्या के इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. अन्य लोगों की तलाश जारी है. 

पुलिस ने बताया कि मृतक सुनील नाम का शख्स विजय नगर इलाके का हिस्ट्रीशीटर था. साल 2009 में वो कत्ल के इल्जाम में जेल भी जा चुका है. होली की रात सुनील अपने घर से निकला था और ठेके के पास अपने दोस्तों के साथ शराब पी रहा था. इस दौरान घर लौटते समय कुछ लोगों से उसकी कहासुनी हो गई और बात मारपीट तक पहुंच गई. 

Advertisement

इस झगड़े में कुछ लोगों ने उसके सिर पर शराब की बोतल मारी और ईटों से उसका सिर कुचल दिया. जिससे सुनील की मौके पर ही मौत हो गई. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम करा लिया है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और अन्यों की तलाश की जा रही है.

बता दें कि होली के दौरान गाजियाबाद में करीब 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. खास बात यह है कि खोड़ा इलाके में एक दर्जन से ज्यादा लड़ाई, झगड़े के मामले सामने आए हैं. थाना भोजपुर इलाके में होली के दिन शराब पीकर दो पक्षों में खूब मारपीट हुई इस दौरान जमकर लाठी-डंडे चले. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement