Advertisement

Rajasthan: 'साहब, मैंने पत्नी का गला घोंट दिया...', हत्या करने के बाद पुलिस से बोला पति

भरतपुर में एक शख्स ने गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. थाने पहुंचकर आरोपी बोला कि साहब मैंने पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी है. मृतका के पिता की शिकायत पर पुलिस ने दहेज हत्या का केस दर्ज किया. मृतका के पिता का कहना है कि उन्होंने दोनों बेटियों की शादी में 20 लाख रुपये खर्च किए थे.

युवक ने गला दबाकर पत्नी की हत्या की (फाइल-फोटो) युवक ने गला दबाकर पत्नी की हत्या की (फाइल-फोटो)
सुरेश फौजदार
  • भरतपुर ,
  • 24 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

राजस्थान के भरतपुर में एक शख्स ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. उसके बाद थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. यह मामला शहर कोतवाली इलाके में स्थित हरिजन बस्ती का है, जहां नितेश कुमार नाम के व्यक्ति ने बीती रात अपनी पत्नी 24 वर्षीय प्रीति की जमकर पिटाई की और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. 

Advertisement

पत्नी की हत्या के बाद नितेश खुद ही शहर कोतवाली पहुंचा और पुलिस ने सामने सरेंडर कर दिया. थाने में पहुंचकर आरोपी ने बताया कि साहब मैंने पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी है. मृतका के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मृतका के पिता का कहना है कि उन्होंने 7 फरवरी 2022 को अपनी दोनों बेटी प्रीति और पायल की शादी हरिजन बस्ती के रहने वाले दो भाई नितेश और अभिषेक के साथ की थी. 

गला घोंटकर शख्स ने की पत्नी की हत्या

दोनों बेटियों की शादी में 20 लाख रुपये खर्च किए थे और शादी का पूरा सामान दिया था. लेकिन ससुराल वाले 5 लाख रुपये की मांग कर रहे थे. जब उन्हें यह रुपये नहीं दिए गए तो बेटियों के साथ कई बार मारपीट की गई. जिसके वजह से छोटी बेटी प्रीति को लेकर घर आ गए लेकिन ससुराल वाले रविवार को बड़ी बेटी के साथ घर आए और मारपीट न करने का आश्वासन देकर प्रीति के लेकर घर चले गए. 

Advertisement

आरोपी पति ने थाने पहुंचकर किया सरेंडर 

लेकिन रविवार रात ही 11 बजे पायल का फोन आया वह वाले प्रीति को पीट रहे हैं. जब तक वो बेटियों के ससुराल पहुंचे पायल की मौत हो चुकी थी. इस मामले पर सिटी सीओ नगेंद्र सिंह ने बताया कि नितेश नामक एक व्यक्ति देर रात को थाने आया और उसने कहा कि मैंने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. मृतका के पिता ने शिकायत दर्ज कराई है कि दहेज के लिए दामाद ने उसकी बेटी की हत्या की है. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement