Advertisement

सिंगरौली: प्रेमिका के उकसाने पर युवक ने पत्नी को मौत के घाट उतारा, सबूत मिटाने के लिए शव को जला डाला

प्रेमिका के उकसाने पर एक युवक ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. फिर सबूत मिटाने के लिए उस पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी और थाने में शिकायत दर्ज कर दी कि उसकी पत्नी ने आत्महत्या की है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद पति का झूठ पकड़ा गया. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की और उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया.

पुलिस थाना- जियावन जिला- सिंगरौली (फोटो आजतक) पुलिस थाना- जियावन जिला- सिंगरौली (फोटो आजतक)
हरिओम सिंह
  • सिंगरौली,
  • 07 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST
  • पत्नी की गला दबाकर की हत्या
  • हत्या के बाद शव को जलाया
  • पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के सिंगरौली से एक हत्या का मामला सामने आया है, जहां पर एक पति ने अपनी पत्नी को इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि वो उसके प्रेम प्रसंग में बाधा बन रही थी. पुलिस का कहना है कि आरोपी ने पहले गला दबाकर हत्या की, फिर सबूत मिटने के लिए उस पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी. 
 
सिंगरौली जिले के जियावन थाना के सुपेला गांव में एक युवक का पड़ोस में ही रहने वाली महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसकी भनक आरोपी की पत्नी को हो गई. दोनों में आए दिन इस बात को लेकर झगड़ा होने लगा. पुलिस का कहना है कि प्रेम प्रसंग पर बाधा बनने वाली पत्नी को प्रेमिका के उकसाने पर ही पति ने गला दबाकर मौत के घाट उतारा. फिर आत्महत्या का स्वरूप देने के लिए मिट्टी का तेल डालकर आग लगाकर उसे जला दिया.

Advertisement

प्रेमिका के कहने पर की पत्नी की हत्या  

अपने आप को बचाने के लिए आरोपी ने थाने में पहुंचकर पत्नी के आत्महत्या करने की झूठी शिकायत दर्ज कराई. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या किये जाने का मामला सामने आया. फिर पुलिस आरोपी से सख्ती से पूछताछ की और उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. पुलिस ने पति और उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. 

देखें: आजतक LIVE TV

सिंगरौली के एडिशनल एसपी अनिल सोनकर का इस मामले पर कहना है कि थाना जियावन में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी उसका प्रेम संबंध किसी अन्य महिला से था.  प्रेमिका के उकसाने पर उसने पत्नी से रात में मारपीट की और गला दबाकर हत्या कर दी. साक्ष्य मिटाने की लिए उसने मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी. जांच के दौरान पीएम रिपोर्ट में पता चला कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई है. पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध करते हुए पति को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो पति ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. आरोपी पति एवं उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement