Advertisement

केरल: दिनदहाड़े लॉज रिसेप्शनिस्ट की हत्या, CCTV में कैद हुई खौफनाक वारदात

लॉज के मालिक और उसकी पत्नी के अनुसार वे मृतक अय्यप्पन से एक दिन पहले ही मिले थे. उन्होंने बताया कि अयप्पन को कोई परेशानी नहीं थी और ना ही उन्होंने अपनी किसी भी तरह की कोई समस्या उनके साथ साझा की थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और हत्या के कारण का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
aajtak.in
  • तिरुवंतपुरम,
  • 25 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST
  • तिरुवनंतपुरम में लॉज रिसेप्शनिस्ट की हत्या
  • दिनदहाड़े हमलावरों ने पीट-पीट कर मार डाला
  • सीसीटीवी में कैद हुई हत्या की पूरी वारदात

केरल के तिरुवंतपुरम में दिनदहाड़े कुछ हमलावरों ने एक लॉज रिसेप्शनिस्ट की हत्या कर दी. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हत्या करने के पीछे कारण क्या था. जानकारी के मुताबिक, घटना ओवरब्रिज के सिटी टावर होटल की है. पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम अयप्पन है जो तिरुवंतपुरम के नागरकोइल का रहने वाला था.

सुबह-सुबह कुछ हमलावर बाइक से आए और अयप्पन की जमकर पिटाई कर दी. वे यहीं नहीं रुके, उन्होंने उनका सिर टेबल पर भी दे मारा. इस दर्दनाक पिटाई की वजह से अय्यप्पन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस ने लॉज में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो पाया कि हमलावर हत्या के उद्देश्य से ही यहां आए थे.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, हमले के वक्त अयप्पन और होटल का एक रूम ब्वॉय ही वहां मौजूद था. हत्या का पता तब चला जब रूम बॉय कूड़ा फेंक कर वापस लौटा. उसने अय्यप्पन को खून से लथपथ पाया. इसके बाद उसने इसकी जानकारी होटल मालिक को दी. लॉज के मालिक और उसकी पत्नी के अनुसार वे अय्यप्पन से एक दिन पहले ही मिले थे. उन्होंने बताया कि अयप्पन को कोई परेशानी नहीं थी और ना ही उन्होंने अपनी किसी भी तरह की कोई समस्या उनके साथ साझा की थी.

3 वर्षों से इस होटल में काम कर रहे थे अयप्पन
अयप्पन इस लॉज में पिछले 3 वर्षों से काम कर रहे थे. वह कुछ समय पहले ही लॉकडाउन के बाद काम पर वापस आए थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और हत्या के कारण का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

Advertisement

(इनपुट: रिकसन)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement